भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले 2 मैचों के बाद भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज के लिए टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. बीसीसीआई (BCCI) ने तीसरे वनडे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम (Team India) में उन्ही खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो पहले 2 वनडे मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा थे. बीसीसीआई ने तीसरे वनडे के लिए टीम में कोई बदलाव नही किया है.
हर्षित राणा और केएल राहुल को रखा गया है बरकरार
भारतीय टीम (Team India) ने पहले 2 वनडे मैचों में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया था. केएल राहुल ने इस दौरान कुछ खास नही किया है. पहले वनडे में केएल राहुल ने सिर्फ 2 रन बनाए थे, इस दौरान वो लय में नजर नही आए. केएल राहुल ने पहले वनडे में 9 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 2 रन बनाकर आदिल रशीद को अपना विकेट दे बैठे.
केएल राहुल को पहले वनडे में आदिल रशीद ने काट एंड बोल्ड किया था. वहीं दूसरे मैच में भी वो कुछ खास नही कर सके थे और सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने. ऐसे में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए टीम में बरकरार रखा गया है.
केएल राहुल के अलावा हर्षित राणा को भी टीम में बरकरार रखा गया है. हर्षित राणा की बात करें तो पहले वनडे मैच में उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था और 7 ओवर में 53 रन खर्च करके 3 विकेट झटके थे. वहीं दूसरे वनडे में वो कुछ खास नही कर सके 9 ओवर में 62 रन देकर सिर्फ 1 विकेट ही हासिल कर सके.
तीसरे वनडे में दोनों को मौका मिलना मुश्किल
भारतीय टीम (Team India) तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग 11 से इन दोनों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. केएल राहुल की जगह प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है. वहीं हर्षित राणा भी तीसरे वनडे में बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं. बीसीसीआई इस आलराउंडर खिलाड़ी की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दे सकती है.
तीसरे वनडे के लिए Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह.