ENG vs IND : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज में भारत को बेहतरीन शुरुआत मिली है. कोलकाता मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को एकतरफा हराया. वही दूसरे टी20 मैच चेन्नई में भारत हार के कगार पर था लेकिन अकेले तिलक वर्मा ने अंतिम तक लड़ कर मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाई. हालाँकि दूसरे टी20 मैच में बड़ा बदलाव हुआ था और 2 खिलाड़ी अचानक बाहर हुए ओर प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हुआ.
अब IND vs ENG की तीसरे टी20 का मैच राजकोट के मैदान में खेला जाना है जिसके लिए सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव होगा. आइये जानते है तीसरे टी20 के लिए सूर्यकुमार यादव किन खिलाड़ियों की क़ुरबानी देंगे और किन्हें मौका देंगे.
रमनदीप-हार्दिक को मौका
IND vs ENG के दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला जब BCCI ने अचानक रिंकू सिंह को चोट की वजह से बाहर कर दिया. वह 2 मैच से बाहर हो चुके है वही नीतीश कुमार रेड्डी पूरे सीरीज से बाहर हो गये है.इन दोनों खिलाड़ियों की जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को मौका दिया गया है. अब प्लेइंग इलेवन में रमनदीप सिंह को सूर्यकुमार यादव मौका देंगे.
बता दें, ध्रुव जुरेल को रिंकू सिंह की जगह मौका मिला था लेकिन उन्होंने कुछ खास नहीं आकर पाए और महज 4 बनाकर आउट हुए . ऐसे में अब जुरेल को बाहर कर रमनदीप सिंह को मौका दिया जायेगा. जो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर है. वही दूसरे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का खेलना पक्का है.
शमी की वापसी, सुंदर बाहर
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एंट्री हो सकती है. दरअसल, अभी तक महज एक पेसर के साथ खेल रही थी लेकिन अब अर्शदीप का साथ मोहम्मद शमी दे सकते हैं. वह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जायेगा. वही वाशिंगटन सुन्दर को बाहर किया जा सकता है. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया जा सकता है.
IND vs ENG मैच में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती