ENG vs IND : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैच फरवरी में खेला जाना है. इसी महीने में ही चैंपियंस ट्रॉफी भी खेली जानी है और आईसीसी ने शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है. इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जैसे ही खेलेगी. भारत के मैच दुबई के मैदान पर खेले जाने है. वही इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपने घर में 3 ODI मैच खेलेगी. भारत ने इस साल महज 3 वनडे खेले है. ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह कुछ ख़ास नहीं रहा है गौतम गंभीर के कोच बनते भारतीय टीम ने श्रीलंका के हाथो हार का सामना करना पड़ा. अब इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ यह साल की शुरुआत करना चाहेगी.
रोहित-गिल करेंगे ओपनिंग, केएल की छुट्टी
इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम उतर सकती है. जिसमे रोहित और शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आयेंगे. शुभमन गिल की बात करे तो वनडे में दोहरा शतक ठोक चुके गिल वनडे में रोहित के साथ ओपनिंग करते है. वही यशस्वी को अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है वह टी20 और टेस्ट में ही खेलते नजर आ रहे है.
वही IND vs ENG वनडे सीरीज की बात करे तो केएल राहुल पिछले कुछ साल में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है उनकी धीमी पारी कई बार टीम की हार की वजह भी बनी है. उनकी जगह लेने के श्रेयस अय्यर तयारी कर चुके है अय्यर बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे है और लगातार क्रिकेट भी खेल रहे है भले ही वह टीम इंडिया से बहार हो लेकिन घरेलु क्रिकेट में जमकर बल्ला चल रहा है.
पंत-संजू विकेटकीपर, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच (IND vs ENG) के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली का खेलना पक्का है हालाँकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इन्हें आराम दिया जा सकता है. वही भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत के साथ साथ संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर चुना जा सकता है. संजू ने पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. अश्विन के संन्यास के बाद स्पिन डिपार्टमेंट में वाशिंगटन सुन्दर के साथ कुलदीप यादव दिख सकते है.
IND vs ENG सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI में 17 सदस्यीय भारतीय टीम!
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आकशदीप, पप्रसिद्ध कृष्णा