ENG vs IND :भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज के पहले 2 वनडे मैचों के बाद भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. अब भारतीय टीम इस सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है. भारतीय टीम इस मैच के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है.
तीसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) में 4 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. भारतीय टीम इस मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम देना चाहेगी, तो वहीं कुछ फ्लॉप खिलाड़ियों की जगह दूसरे खिलाड़ियों को आजमाने की कोशिस करेगी.
शुभमन गिल और अक्षर पटेल को आराम
भारतीय टीम (Team India) तीसरे वनडे में 2 बड़े बदलाव शुभमन गिल (Shubman Gill) और अक्षर पटेल I(Axar Patel) के रूप में कर सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों ने शुरुआती दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. शुभमन गिल ने दोनों मैचों में अर्द्धशतक लगाया है, वहीं अक्षर पटेल ने पहली पारी में अर्द्धशतक लगाया तो दूसरे वनडे में वो 40 से अधिक रन बनाकर नाबाद रहे.
भारतीय टीम (Team India) मैनेजमेंट इन दोनों खिलाड़ियों को तीसरे वनडे में आराम देना चाहेगी और इनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को मौका देगी. कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को टेस्ट करना चाहेगी. जहां शुभमन गिल की जगह एक बार फिर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की वापसी हो सकती है, वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को मौका दिया जा सकता है.
केएल राहुल और हर्षित राणा की छुट्टी
केएल राहुल और हर्षित राणा (KL Rahul and Harshit Rana) ने अब तक इस सीरीज में कुछ खास नही किया है. केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले वनडे में जहां 10 रन बनाए, वहीं दूसरे वनडे में सिर्फ 2 रन ही बना सके. ऐसे में उन्हें तीसरे वनडे से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, बीसीसीआई टीम मैनेजमेंट उनकी जगह पर बेंच पर बैठे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका दे सकती है.
वहीं हर्षित राणा (Harshit Rana) की जगह टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका मिल सकता है. हर्षित राणा ने इस सीरीज के पहले मैच से ही अपना वनडे डेब्यू किया, इस दौरान उन्हें 3 विकेट मिले, लेकिन दूसरे वनडे में वो कुछ खास नही कर सके और उनके नाम सिर्फ 1 विकेट आया.
हर्षित राणा इस दौरान दोनों मैच में काफी महंगे साबित रहे. ऐसे में उनकी जगह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अंतिम मैच में अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है.
अहमदाबाद वनडे के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह.