indian railway : उत्तर प्रदेश और हरियाणा की रेल कनेक्टिविटी आने वाले दिनों में सबसे बेहतर होगी। इसके लिए अब इन दोनों राज्यों के बीच हाई स्पीड ट्रेन दौड़ेगी। इसका फायदा इन यूपी और हरियाणा (UP Haryana new train Corridor) के लाखों रेल यात्रियों को मिल सकेगा। इस ट्रेन के ठहराव के लिए 15 नए स्टेशन भी बनाए जाएंगे। आइये जानते हैं पूरी डिटेल इस खबर में।
देश की राजधानी दिल्ली के साथ लगते राज्यों हरियाणा व उत्तर प्रदेश (new train for UP) में अब रेल सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है। इसी के तहत अब इन दोनों राज्यों के बीच हाईस्पीड ट्रेन दौड़ाई जाएगी।
उत्तर प्रदेश व हरियाणा (UP new railway line) तक दौड़ने वाली इस ट्रेन का 15 स्टेशनों पर ठहराव भी होगा। ये सभी स्टेशन नए बनाए जाएंगे, इस ट्रेन के चलने से डेली आवागमन करने वाले लाखों रेल यात्रियों के अलावा अनेक लोगों को फायदा होगा।
ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर की मिलेगी सुविधा
उत्तर प्रदेश के नोएडा (noida news) और गाजियाबाद से लेकर हरियाणा के पानीपत तक 15 स्टेशनों से यात्रियों को लेते हुए नई ट्रेन दौड़ेगी। इस रूट को ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (Eastern Orbital Rail Corridor) के नाम से जाना जाएगा।
इस कॉरिडोर को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) के आउटर में विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए तैयार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की अगुवाई में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अब गाजियाबाद में ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (EORC) का रूट अलाइनमेंट फाइनल हो गया है
जल्द तैयार की जाएगी फिजिबिलिटी रिपोर्ट
इस नए कॉरिडोर (new rail Corridor in UP) को पहले गाजियाबाद शहर की ओर बनाने का प्लान था लेकिन घनी आबादी बसने के कारण इसमें व्यवधान आने की आशंका हुई तो बैठक में प्लान (UP haryana Corridor plan) को बदल दिया गया और अब इसे शहर से आउटर में बनाया जाएगा। अब इस रूट का खाका खींचते हुए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
इतने किलोमीटर होगी कॉरिडोर की लंबाई
हरियाणा और उत्तर प्रदेश को कनेक्ट करने वाले ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (EORC) को लेकर यूपी राजधानी लखनऊ (lucknow news) में प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कॉरिडोर का अलाइनमेंट फाइनल किया जा चुका है। रेलवे के इस प्रोजेक्ट को हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (Haryana Orbital Rail Corridor) के विस्तार के रूप में देखा जा रहा है।
जानिये हाई स्पीड ट्रेन का पूरा रूट
इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 135 किलोमीटर होगी। इस कॉरिडोर का 87 किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश में तो 48 किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश (UP news) में आएगा।
ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का रूट हरियाणा में पलवल से लेकर सोनीपत तक रहेगा। खास बात यह है कि इस रूट पर उत्तर प्रदेश के बागपत, गाजियाबाद (gaziabad news) और गौतमबुद्धनगर जैसे बड़े स्टेशन भी आएंगे।
बनेंगे ये 15 नए स्टेशन
इस नए कॉरिडोर पर कुल 15 नए स्टेशन (new Orbital Rail Corridor) बनाए जाएंगे। इनमें से 9 यूपी में और 6 हरियाणा में होंगे। यूपी में न्यू रजतपुर, शम्सुद्दीनपुर, बिसाइच, खेखड़ा रोड, बड़ागांव, मनौली, न्यू डासना, सुखानापुर और गुनपुरा स्टेशन बनेंगे। इनके अलावा छांयसा, जवान, फतेहपुर, मल्हा मजारा, जाथेरी, भैएरा बाकीपुर और बिलौच हरियाणा के स्टेशन हैं।
रेल यात्रियों की भीड़ का दबाव होगा कम
ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (Eastern Orbital Rail Corridor) पर ट्रेनें अलग अलग स्पीड से दौड़ सकेंगी। पैसेंजर ट्रेन की 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तो फ्रेट ट्रेन अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकेगी। यह नया कॉरिडोर दिल्ली एनसीआर (delhi NCR news) के सड़क मार्गों व क्षेत्र के रेल यात्रियों की भीड़ के दवाब को कम करेगा। इससे उत्तर प्रदेश के बागपत, गाजियाबाद और नोएडा को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच होगी आसान
नए रेल कॉरिडोर के बनने के बाद नोएडा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट (Jewar International Airport) तक का सफर भी आसान होगा व आसानी से लोगों की पहुंच होगी।
इस नए कॉरिडोर को जेवर एयरपोर्ट से लिंक किया जाएगा। चोला से लेकर रुंधी तक 98.8 किलोमीटर का नया रेलवे ट्रैक बिछाने की भी योजना (railway project in UP) तैयार की जा रही है।
इन जगहों को भी किया जाएगा कनेक्ट
EORC कॉरिडोर (haryana UP new railway Corridor) के लिए तमाम प्रक्रियाएं जल्दी पूरी की जाएंगी। सबसे पहले डीपीआर तैयार किया जाएगा। हरियाणा व उत्तर प्रदेश में सुगम रेल यातायात के लिए चोला से दनकौर के बीच इस कॉरिडोर को जोड़ा जाएगा।
इस नए EORC कॉरिडोर को दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर (Delhi-Meerut Namo Bharat Corridor) से जोड़ने के लिए दुहाई के पास कनेक्ट किया जाएगा।