अगर आप भी किसी संगठित संस्थान में काम करते हैं ! साथ ही आपका पीएफ कटता है तो आपके लिए खुशखबरी है ! क्योंकि शायद ही ज्यादा खाता धारकों को पता हो कि लोन व बीमे के अलावा सब्सक्राइबर्स को एडिशनल बोनस भी दिया जाता है !
हाल ही में भविष्य निधि संगठन एडिशनल बोनस पाने वाले लाभार्थियों की सूची भी तैयार करने वाला है ! आपको बता दें कि एडिशनल बोनस की अधिकतम धनराशि 50,000 रुपए तक हो सकती है ! लेकिन लाखों की संख्या में ऐसे खाता धारक हैं !
जिन्हे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की इस सुविधा के बारे में जानकारी ही नहीं है ! साथ ही पात्र होते हुए भी इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं ! तो आइये जानते हैं क्या है कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ये खास सुविधा जिसके बारें में विस्तार से जानकारी….
Employees’ Provident Fund Organisation – ऐसे जुड़ेगा बोनस
दरअसल, ये एडिशनल बोनस की धनराशि आपको लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट के माध्यम से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन डाटा प्रोवाइड कराता है ! इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की कुछ शर्तें हैं ! जिन्हें पूरा करना होगा जैसे एडिशनल बोनस का लाभ वे ही कर्मचारी ले सकते हैं !
जिनका पीएफ कम से कम 20 सालों से कट रहा होगा ! साथ ही बोनस कितना मिलेगा इसके लिए आपकी बेसिक सैलरी को आधार बनाया जाता है ! इसी आधार पर आपका एडिशनल बोनस काउंट किया जाता है ! अधिकतम बोनस की धनराशि 50,000 रुपए तक हो सकती है !
EPFO Employees – ऐसे करें गणना , EPFO के करोड़ों कर्मचारियों के खाते में जमा होंगे 30000 रुपए
जानकारी के मुताबिक जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 5000 रुपए है ! उन्हें लगभग 30,000 रुपए तक एडिशनल बोनस के रूप में मिलते हैं ! वहीं जिन कर्मचारियों का बेसिक वेतन 10 हजार रुपए है ! उन्हें यह धनराशि 40,000 रुपए मिलती है !
वहीं इससे ऊपर की सैलरी पर बोनस की धनराशि 50 हजार रुपए तक हो जाती है ! आपको बता दें कि बोनस मिलने की अहर्ता कम से कम 20 साल नौकरी होता है ! कम समय तक नौकरी करने वाले इसे क्लेम नहीं कर सकते हैं !
Employees’ Provident Fund Organisation – रियायरमेंट पर मिलता है बोनस
आपको बता दें कि एडिशनल बोनस संगठन ने रिटायरमेंट के बाद लिए शुरू किया था ! ताकि कर्मचारियों को कुछ अतिरिक्त पैसे का फायदा हो सके ! यदि आप भी 20 साल की सर्विस पूरी कर चुके हैं ! तो अपनी बेसिक सैलरी के हिसाब से एडिशनल बोनस के लिए आवेदन कर सकते हैं ! एडिशनल बोनस के लिए आपको ऑनलाइन भी अप्लाई करने की सुविधा दी जाती है !