EPFO ने पीएफ खाताधारकों के UAN बहुत बड़ा बदलाव किया है। अब पहली नौकरी से लेकर रिटायरमेंट होने तक कर्मचारी का एक ही यूनिवर्सल अकाउंट नंबर रहेगा। इससे पीएफ पैसे निकालने अथवा ट्रांसफर करने में सरलता होगी।
क्या आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कर्मचारी हैं और आपका पीएफ अकाउंट हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। हाल ही में EPFO ने पीएफ अकाउंट में बड़ा बदलाव किया है और आपका UAN नंबर चेंज हो गया है। अब कर्मचारी को UAN बनाने के लिए फेस ऑथेंटिकेशन कराना अनिवार्य है और नौकरी करते समय आपका यही एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर रहेगा।
पीएफ खाताधारकों के लिए नया नियम
EPFO ने यह फैसला पीएफ के कामों को सरल बनाने और फ्रॉड होने से बचने के लिए लिया है। इस नियम के तहत अब कर्मचारी का एक ही UAN नंबर रहने वाला है। पहले जब कर्मचारी नौकरी बदलता था तो उसे नया यूएएन दिया जाता था, इस वजह से कई दिक्क़ते आती थी जैसे कि पीएफ अकाउंट के पैसे ट्रांसफर करने अथवा पेंशन क्लेम आदि। यह इसलिए होता था क्योंकि पीएफ रिकॉर्ड कई अकाउंट में बंट जाते थे।
EPFO ने इस समस्या को खत्म करने के लिए कर्मचारी का अब एक फिक्स्ड UAN नंबर बना दिया जाएगा। यह नंबर वह पहली नौकरी से रिटायरमेंट तक उपयोग कर पाएगा। इससे पीएफ अकाउंट के पूरे काम आसान हो जाएंगे।
UAN के लिए फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम
UAN नंबर जारी करने के लिए अब कर्मचारी को फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम (FAT) का इस्तेमाल करना होगा ये की अपने चेहरे की पहचान करनी है। यह सिस्टम इसलिए बनाया गया है कि कोई व्यक्ति धोखाधड़ी से नया अकाउंट न बना सके। सिस्टम को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए यह नियम लागू किया गया है।
नए नियमों से होने वाले लाभ और परेशानियां
नए नियमों से कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट की समस्या खत्म हो जाएंगी और सुरक्षा बढ़ेगी। कागजी कार्यवाही पर ज्यादा निर्भर नहीं होना पड़ेगा और भविष्य में पेंशन प्राप्त करने में सहायता होगी।
लेकिन शुरुआत में इन नियमों से कुछ दिक्क़ते आ रही हैं। रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि फेस ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया से कई कम्पनी के कर्मचारियों की भर्तियां रुक गई हैं। यह बड़ा बदलाव अभी कंपनियों और कर्मचारियों के लिए दिक्क़ते कर रहा है।
