EPFO – पीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी. दरअसल आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के लाखों सदस्यों को बड़ी राहत दी है. जिसके चलते अब पीएफ खाताधारकों को ये सुविधा मिलेगी… केंद्र सरकार की ओर से जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-
केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के लाखों सदस्यों को बड़ी राहत दी है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने घोषणा की है कि अब PF खाताधारक 5 लाख रुपये तक के एडवांस क्लेम बिना किसी मैनुअल वेरिफिकेशन के सीधे निकाल सकेंगे. इस फैसले से EPFO सदस्यों के लिए पैसा निकालना और भी आसान और तेज़ हो जाएगा.
EPFO ने सदस्यों के लिए 5 लाख रुपये तक निकालने की लिमिट तय कर दी है, जो पहले 1 लाख रुपये थी. अब मैनुअल वेरिफिकेशन की ज़रूरत नहीं होगी, जिससे प्रक्रिया तेज़ और आसान हो जाएगी. यह ऑटो-सेटलमेंट सुविधा सबसे पहले कोरोना महामारी के दौरान शुरू की गई थी, ताकि आपात स्थिति में लोगों को तुरंत आर्थिक मदद मिल सके.
मई 2024 में लिमिट में हुई थी बढ़ोतरी-
मार्च 2025 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ की एग्जीक्यूटिव कमेटी (EC) ने ऑटो-सेटलमेंट लिमिट (ASAC) को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इससे पहले मई 2024 में यह लिमिट 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की गई थी.
EPFO के इस फैसले के बाद ऑटो-सेटलमेंट क्लेम (auto-settlement claim) की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई थी. वित्त वर्ष 2023-24 में जहां लगभग 90 लाखों ने ऑटो-सेटलमेंट क्लेम किया था. वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 में यह संख्या बढ़कर करीब 2 करोड़ हो गई.
ईपीएफओ सदस्य अब ऑटो-सेटलमेंट सुविधा के तहत 5 लाख रुपये तक का एडवांस (advance) आसानी से निकाल सकते हैं. यह सुविधा बीमारी, बच्चों की शिक्षा, शादी, या घर निर्माण/खरीद जैसे महत्वपूर्ण खर्चों के लिए है, जिससे प्रक्रिया तेज और सुगम हो गई है.