अगर आप नौकरी करते हैं तो आप हर महीने अपनी सैलरी की एक तय रकम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) में जमा करते होंगे। वैसे तो EPFO में जमा की गई रकम रिटायरमेंट के बाद मैच्योर हो जाती है, लेकिन जरूरत के वक्त EPFO से पैसे निकाले जा सकते हैं ।
EPFO ने आज से बदल दिए निकासी नियम
इतना ही नहीं EPFO अपने सदस्यों को जरूरत के वक्त EPF फंड से पैसे निकालने की सुविधा देता है । वहीं, आंशिक निकासी के लिए एक सीमा तय की गई है। अगर आप अपने EPF खाते से पैसे निकालने की सोच रहे हैं तो EPFO के निकासी नियमों में हाल ही में हुए संशोधन के बारे में जान लें ।
क्या हैं EPF निकासी के नए नियम 2024
- ईपीएफ से आंशिक निकासी के लिए ईपीएफ मेंमर को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। यह राशि एजुकेशन, घर खरीद या निर्माण, शादी के अलावा इलाज के लिए ही निकासी की जा सकती है.
- ईपीएफओ के निकासी नियमों के मुताबिक EPF धारक रिटायरमेंट से 1 साल पहले 90 प्रतिशत तक की निकासी कर सकता है। 90 प्रतिशत की निकासी के लिए सदस्य की आयु 54 साल से अधिक होनी चाहिए.
- कई कंपनियों के द्वारा आज के समय में छंटनी की जाती है। लेकिन ईपीएफओ के नियमों के मुताबिक यदि छंटनी होती है और कर्मचारी रिटायर होने से पहले ही बेरोजगार हो जाता है तो वह ईपीएफ फंड से रुपये निकास सकता है.
- इसके अलावा कर्मचारी एक महीने के बेरोजगारी के बाद 75 प्रतिशत और लगातार 2 महीने बेरोजगार रहने पर पूरी राशि को निकाल सकता है.वहीं,नई नौकरी लगने के बाद कर्मचारी बचे हुए 25 प्रतिशत फंड को नए ईपीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है.
- इतना ही नहीं कोई कर्मचारी लगातार 5 साल तक ईपीएफ में योगदान करता है तो उसे निकासी के समय टैक्स बेनिफिट का भी लाभ मिलता है।
- वहीं,मैच्योरिटी से पहले निकासी पर टीडीएस काटा जाएगा। हालांकि, 50,000 रुपये से कम की निकासी करने पर टीडीएस नहीं कटता है.
- निकासी के लिए ईपीएफ सदस्य ने पैन कार्ड जमा किया है तो 10 फीसदी की टीडीएस कटौती होती है। वहीं, पैन कार्ड जमा नहीं करने पर 30 प्रतिशत की कटौती होती है.
Employees’ Provident Fund Organisation में आंशिक निकासी के लिए कहां करें आवेदन
EPF सदस्य को आंशिक निकासी के लिए EPF पोर्टल और उमंग ऐप पर आवेदन करना होता है। वहीं, नियोक्ता से मंजूरी मिलने के बाद सदस्य के बैंक खाते में पैसे आ जाते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) में आंशिक निकासी के लिए आवेदन करने के बाद सदस्य स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।