EPFO Online : अगर आप भी ईपीएफओ के कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। इपीएफओ के तरह कर्मचारी फंड इकठ्ठा करते हैं और रिटायरमेंट या फिर एक निश्चित समय अवधि के बाद फंड को वापिस ले लेते हैं। ऐसे में अगर आप अपने पीएफ (EPFO New Scheme) खाते में रिटायरमेंट तक 5 करोड़ रुपये तक के फंड को तैयार करना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने इस सपने को साकार कर सकते हैं।
आज के समय में लगभग सभी प्राइवेट कंपनियों में कर्मचारियों को पीएफ की सुविधा दी जाती है। ऐसे में PF खाताधारकों को अपने खाते में एक निश्चित राशि को जमा कराना होता है। अगर कोई खाताधारक रिटायरमेंट (retirement fund in EPFO) पर पांच करोड़ रुपये का फंड पाना चाहता है तो उसे हर महीने इतनी राशि का योगदान देना होगा।
इसके बाद रिटायमेंट पर कर्मचारी को ईपीएफओ (EPFO latest news) के द्वारा पांच करोड़ रुपये की राशि दे दी जाएगी। इस राशि का इस्तेमाल कर्मचारियों किसी भी वित्तिय जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं ईपीएफओ के इस अपडेट के बारे में।
सरकार देगी इतना ब्याज-
केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि खाता (provident fund account) के तहत सरकार के द्वारा साल के आधार पर ब्याज (EPF Interest Rate) दिया जाता है। फिलहाल की बात करें तो अभी सरकार PF अकाउंट के तहत 8.25 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रही है। यह ब्याज हर साल कर्मचारियों के अकाउंट में जमा करा दिया जाता है। पीएफ (EPFO Pension Scheme) में डिपॉजिट ब्याज दर पर आपको किसी तरह का कोई टैक्स नहीं देना होता है। क्योंकि यह टैक्स पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है।
इमरजेंसी में निकाल सकते हैं पैसे-
ईपीएफओ के कर्मचारियों को इमरजेंसी (EPFO Emergency Fund) में पैसो को निकालने की भी सुविधा दी जाती है। कर्मचारी आगे की शिक्षा, विवाह, मकान निर्माण और बीमारी जैसी विशिष्ट जरूरतों (EPFO Emergency Fund uses) को पूरा करने के लिए ईपीएफ से इमरजेंसी फंड को विड्राल कर सकते हैं।
3 से 5 करोड़ की राशि पाने के लिए करना होगा इतना कंट्रीब्यूशन-
अगर आप रिटायरमेंट पर 3 करोड़ रुपये (investment to get Rs 3 crore on retirement) की राशि पाना चाहते हैं तो आपको 40 साल तक हर महीने 8,400 रुपये का योगदान करना होगा। इसके बाद मैच्योरिटी पर आपको मौजूदा राशि का 8.25 प्रतिशत ब्याज दर (PF account intrest rate) में दे दिया जाएगा जोकि कुल 3,01,94,804 रुपये बनता है।
अगर रिटायरमेंट पर 4 करोड़ रुपये की राशि (investment to get Rs 4 crore on retirement) पाना चाहते हैं तो 40 साल तक हर महीने 11,200 रुपये को निवेश करना होगा। इसके बाद मैच्योरिटी (maturity ammount in PF account) पर आपको 8.25 प्रतिशत की मौजूदा ब्याज दर पर कुल 4,02,59,738 रुपये दे दिये जाएंगे।
वहीं अगर रिटायरमेंट पर 5 करोड़ रुपये की राशि (investment to get Rs 5 crore on retirement) पाना चाहते हैं तो आपको 40 साल तक हर महीने 12,000 रुपये निवेश करने होंगे। इसके बाद रिटायर (Update for retired employess) होने पर आपको 8.25 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 5,08,70,991 रुपये मिलेंग।
ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए करें ये काम-
अगर आपका मोबाइल नंबर ईपीएफ अकाउंट (PF account balance check) के साथ जुड़ा हुआ है तो आप सिधे 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर बैलेंस को चेक करर सकते हैं। इसके अलावा 7738299899 पर ‘EPFOHO UAN ENG’ लिखकर एसएमएस भेजकर बैलेंस चेक किया जा सकता है। ईपीएफ पासबुक पेज (EPF Passbook Page) पर लॉग इन करके भी बैलेंस को चेक किया जा सकता है। इसके अलावा उमंग ऐप से भी बैलेंस को चेक किया जा सकता है।