EPS-95 Pension होगी 3 गुना : EPFO ने कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) में कर्मचारियों की पेंशन के लिए अधिकतम वेतन 15 हजार रुपये (बेसिक सैलरी) तय कर दिया है ! मतलब, अगर आपकी सैलरी 15 हजार रुपये महीने से ज्यादा है, तो भी आपकी पेंशन की गणना अधिकतम 15 हजार रुपये की सैलरी पर ही होगी !
EPS-95 Pension होगी 3 गुना
EPFO की इस सैलरी लिमिट को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है ! कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) की पेंशन की गणना आखिरी सैलरी यानी हाई सैलरी ब्रैकेट पर भी की जा सकती है ! इस फैसले से कर्मचारियों को कई गुना ज्यादा पेंशन मिलेगी ! आपको बता दें, पेंशन पाने के लिए 10 साल तक कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में योगदान करना जरूरी है ! वहीं, 20 साल की सर्विस पूरी होने पर 2 साल का वेटेज मिलता है ! अगर सुप्रीम कोर्ट इस सीमा को हटाने का फैसला करता है तो इससे कितना फर्क पड़ेगा, आइए समझते हैं…
Employee Pension Scheme में ऐसे बढ़ेगी आपकी पेंशन
मौजूदा व्यवस्था के मुताबिक, अगर कोई कर्मचारी 1 जून 2015 से कहीं काम कर रहा है और अगर वह 14 साल की सर्विस पूरी करने के बाद पेंशन लेना चाहता है तो उसकी पेंशन 15,000 रुपये ही कैलकुलेट होती है, चाहे वह 20,000 रुपये के बेसिक सैलरी ब्रैकेट में हो या 30,000 रुपये ! पुराने फॉर्मूले के मुताबिक, कर्मचारी को 14 साल पूरे होने पर 2 जून 2030 से करीब 3000 रुपये पेंशन मिलेगी ! पेंशन कैलकुलेट करने का फॉर्मूला है – (सर्विस हिस्ट्री x 15,000/70) ! लेकिन, अगर सुप्रीम कोर्ट कर्मचारियों के हक में फैसला देता है तो उसी कर्मचारी की कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) की पेंशन बढ़ जाएगी !
EPS-95 Pension होगी 3 गुना , उदाहरण से समझे
मान लीजिए कि कोई कर्मचारी 33 साल से नौकरी कर रहा है ! उसका अंतिम मूल वेतन 50,000 रुपये है ! मौजूदा व्यवस्था के तहत अधिकतम 15,000 रुपये वेतन पर पेंशन की गणना की जाएगी ! इस प्रकार, सूत्र (सूत्र: 33 वर्ष + 2 = 35/70×15,000) के तहत केवल 7,500 रुपये पेंशन मिलेगी ! यह मौजूदा व्यवस्था में अधिकतम पेंशन है ! लेकिन, पेंशन सीलिंग हटने के बाद अगर अंतिम वेतन के हिसाब से पेंशन जोड़ी जाए तो उन्हें 25,000 रुपये पेंशन मिलेगी ! यानी (33 वर्ष + 2 = 35/70×50,000 = 25,000 रुपये) !
Employee Pension Scheme में मिलेगी 3 गुना पेंशन
EPFO के नियमों के अनुसार, अगर कोई कर्मचारी 20 साल या उससे अधिक समय तक नौकरी करते हुए लगातार EPF में योगदान देता है तो उसकी सेवा अवधि में दो साल और जुड़ जाते हैं ! इस तरह 33 साल की सेवा पूरी हुई, लेकिन पेंशन की गणना 35 साल की हुई ! ऐसे में कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) में उस कर्मचारी की पेंशन 3 गुना तक हो सकती है !