EPS Pension में रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलेगी पेंशन, देखें पूरी गणना यहाँ : नौकरीपेशा लोगों के लिए कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) और प्रोविडेंट फंड एक बेहतरीन बचत योजना है ! टैक्स छूट के अलावा इसमें अच्छा रिटर्न मिलता है और रिटायरमेंट के लिए एक बड़ी रकम तैयार हो जाती है ! इसे रिटायरमेंट फंड इसलिए कहा जाता है !
EPS Pension में रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलेगी पेंशन, देखें पूरी गणना यहाँ
क्योंकि नौकरी के दौरान कर्मचारी के वेतन का कुछ हिस्सा कटकर प्रोविडेंट फंड में जमा हो जाता है और कुछ हिस्सा EPS पेंशन फंड ( Pension Fund ) में जमा हो जाता है ! कर्मचारियों को 58 साल की उम्र में पीएफ की पूरी रकम एकमुश्त मिल जाती है ! लेकिन, पेंशन की रकम हर महीने तय होती है ! इसे तय करने का एक फॉर्मूला है !
ईपीएफ की तरह कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) भी कर्मचारी के वेतन का हिस्सा है ! ईपीएस में हर महीने न्यूनतम 1,000 रुपये से 7,500 रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं ! हालांकि, ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता कि EPS पेंशन फंड ( Pension Fund ) की गणना कैसे की जाती है !
7500 रुपये मिलेगा EPS Pension Fund
कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) के मौजूदा नियमों के मुताबिक, अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 15,000 रुपये या इससे ज्यादा है, तो पेंशन फंड में 1250 रुपये जमा होंगे ! अगर बेसिक सैलरी 10,000 रुपये है, तो योगदान सिर्फ 833 रुपये होगा !
कर्मचारी की रिटायरमेंट पर पेंशन की गणना के लिए अधिकतम सैलरी भी 15,000 रुपये (EPS अपर लिमिट) मानी जाती है ! ऐसे में रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी को EPS नियम के तहत सिर्फ 7,500 रुपये ही EPS पेंशन फंड ( Pension Fund ) के तौर पर मिल सकते हैं !
Employee Pension Scheme Calculation
EPS गणना का फॉर्मूला = मासिक पेंशन = (पेंशन योग्य सैलरी x EPS खाते में योगदान के वर्षों की संख्या) / 70
अगर किसी की मासिक सैलरी (पिछले 5 साल की सैलरी का औसत) 15,000 रुपये है और सेवा की अवधि 30 साल है, तो उसे हर महीने EPS पेंशन फंड ( Pension Fund ) के तौर पर सिर्फ 6,828 रुपये ही मिलेंगे !
सर्विस हिस्ट्री के दौरान कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) के तहत जमा की गई पूरी रकम सरकार के पास जमा होती है ! इसका फायदा सीधे रिटायरमेंट पर मिलता है.
लिमिट हटने पर कितनी EPS Pension Fund मिलेगी?
अगर 15 हजार की लिमिट हट जाए और आपकी सैलरी 30 हजार हो ! तो EPS पेंशन फंड ( Pension Fund ) फॉर्मूले के हिसाब से आपको कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) में मिलने वाली पेंशन ये होगी – (30,000 X 30)/70 = 12,857
Employee Pension Scheme Formula, EPS Pension में रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलेगी पेंशन
कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा PF अकाउंट में जमा होता है ! नियोक्ता का योगदान भी इतना ही होता है ! लेकिन नियोक्ता के योगदान का एक हिस्सा EPS पेंशन फंड ( Pension Fund ) में जमा होता है ! EPS में बेसिक सैलरी का 8.33 फीसदी योगदान होता है !
हालांकि, पेंशन योग्य सैलरी की अधिकतम सीमा 15 हजार रुपये है ! ऐसे में हर महीने कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) के पेंशन फंड में अधिकतम 1250 रुपये जमा किए जा सकते हैं !