बचपन से ही हमे बताया गया है की हमे किचन में सावधानी से रहना चाहिए,क्युकी यहाँ छोटी सी गलती भी हमारे लिए मुश्किल बन सकती है। बावजूद इसके लोग किचन में खाना पकाते समय कुछ न कुछ गलती करते है और छोटे मोटे एक्सीडेंट्स हो जाते है।ऐसी ही एक घटना से जुड़ा पोस्ट सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमे एक टुटा हुआ एप्पल आईपेड नजर आ रहा है।इस आईपेड के टूटने का कारण जान आप भी हैरान होने के साथ हसने लगेंगे।
ओवन में डाल दिया आईपेड
महिला अपना आईपेड खाना बनाते समय गलती से ओवन में डाल देती है।सर क्या आईपेड का ये अंजाम होना लाजिम था।इस आईपेड की फोटोज रेडिट पर शेयर किया गया है।इसे केप्शन देते हुए लिखा है,’मेरी माँ ने गलती से अपना आईपेड ओवन में पका दिया था ‘, जिसे 30,000 से ज्यादा अपवोट मिले है।
हर कोई हुआ हैरान
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस पर लोगो के जमकर लाइक्स और कमेंट देखने को मिल रहे है।एक यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा ,’उसने एप्पल को टुकड़े टुकड़े कर दिया.’दूसरे ने लिखा अपने बचाव में एप्पल ने आईपेड में रखने के खिलाफ कोई चेतावनी नहीं दी है। एक ने लिखा मजाक को छोड़ दे तो आप शायद अपनी माँ को एक डॉक्टर को दिखाना चाहिए और परामर्श लेना चाहिए।
