Expressway Latest Update : बीते कुछ दिनों से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर खूब चर्चांए चल रही है और अब हाल ही में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इस एक्सप्रेसवे (Expressway Latest Update) के तैयार होने के बाद 5 से 6 घंटे का सफर 2 से 2.5 घंटे में पूरा हो सकेगा। आइए खबर में जानते हैं कि ये एक्सप्रेसवे कब तक बनकर तैयार हो जाएगा।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर अब यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। सुत्रो के अनुसार दिल्ली-देहरादून का एलिवेटेड हिस्सा तैयार हो गया है। यह एक्सप्रेसवे (Expressway Update) रफ्तार का नया अनुभव देने के साथ ही सफर को भी पहले से कहीं अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाएगा।
दिल्ली से देहरादून तक होगा धर्राटेदार सफर
दरअसल, आपको बता दें कि यह एक्सप्रेस-वे (Delhi Dehradun Expressway) दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से इसकी शुरुआत होगी ओर बागपत, शामली, मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर होते हुए देहरादून तक इसकी पहुंच होगी। पहले जहां दिल्ली से देहरादून (Delhi to Dehradun Expressway) पहुंचने में 5 से 6 घंटे का वक्त लगता था। वहीं, अब यह दूरी कम होकर 2 से 2.5 घंटे में तय हो जाएगी। सिक्स-लेन का यह आधुनिक हाइवे (six-lane highway) लोगों के आवागमन को सुगम होगा।
यात्रियों के लिए वरदान होगा ये हाईवे
बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे (Delhi-Dehradun Expressway) का सबसे अहम पार्ट है। यात्रियों के लिए सहारनपुर–देहरादून एलिवेटेड हाईवे वरदान साबित हो सकता है। यह सेक्शन अब पूरा होने को है। इस हाईवे पर एक दिशा से वाहनों का आवागमन भी शुरू भी कर दिया गया है, जबकि आखिरी फिनिशिंग का काम तेजी से हो रहा है। जैसे ही यह चरण कंप्लिट होगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके उद्घाटन की घोषणा करेंगे।
100 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन
हाईवे की खासियत है कि यहां वाहन 100 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ लगाते नजर आएंगे। बता दें कि सफर के दौरान आप पहाड़, जंगल और घाटियों के मनमोहक दृश्य का मजार भी ले सकेंगे। पहले यात्रियों को बिहारीगढ़ और मोहंद के कठिन रास्तों से होकर गुजरना पड़ता था, जहां ट्रैफिक जाम और लैंडस्लाइड की समस्या बहुत नॉर्मल थी। अब एलिवेटेड स्ट्रक्चर (Elevated Structure) और नदी के ऊपर बने फ्लाईओवर के चलते यह परेशानी दूर हो जाएगी।
इतनी आएगी एक्सप्रेसवे की लागत
इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण (construction of expressways) में तकरीबन 11,868 करोड़ रुपए की लागत आ सकती है और इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण (construction of expressway) कार्य अक्टूबर 2021 में शुरू कर दिया गया था। हालांकि कुछ तकनीकी और पर्यावरणीय चुनौतियों के चलते इस एक्सप्रेसवे को बनाने में देरी हुई, लेकिन अब 90 प्रतिशत काम कंप्लिट हो चुका है। नवंबर–दिसंबर 2025 तक इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो सकता है।
खुलेगी विकास की नई राह
यह एक्सप्रेस-वे यूपी के सबसे व्यस्त रूट में से एक होगा और सुरक्षित होगा। इस एक्सप्रेसवे से पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी खुल सकेंगे। सब मिलाकर दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस-वे (Delhi–Dehradun Expressway) सड़क की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी, जो दिल्ली, पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के बीच की दूरी को कम कर देगी।
