Expressway Updates : अब जल्द ही एक ओर नया एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली समेत छह राज्य आपस में कनेक्ट होंगे। इस सुपर एक्सप्रेसवे (Expressway Updates) निर्माण से कई शहरों की आपस में कनेक्टिविटी बढ़ सकेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से आप ट्रेन का सफर भूल जाएंगे। आइए खबर में जानते हैं कि ये सुपर एक्सप्रेसवे कहां बनने वाला है।
देशभर में अब एक ओर सुपर एक्सप्रेसवे का निर्माण होने जा रहा है। देशीार में यह सुपर एक्सप्रेसवे छह राज्यों को राहत देने जा रहा है। जल्द ही यह एक्सप्रेसवे धर्राटा भरने के लिए खुलने जा रहा है। इसके बाद लोग ट्रेन का सफर करना भूल जाएंगे। यह सुपर एक्सप्रेसवे (Super Expressway) दिल्ली समेत छह राज्यों को आपस में जोड़ेगा। आइए खबर में जानते हैं कि ये एक्सप्रेसवे कहां से शुरू होगा।
80 प्रतिशत से ज्यादा का काम हुआ पूरा
एनएचएआई की ओर से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) का निर्माण का काम चल रहा है, जिसकी लंबाई 1386 किमी. है। बता दें कि नौ फेज में बन रहे एक्सप्रेसवे का 80 प्रतिशत से ज्यादा का काम पूरा हो चुका है। मंत्रालय के मुताबिक दो फेज को छोड़कर इस साल आखिर तक पूरा एक्सप्रेसवे खुल जाएगा। इससे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के तमाम शहरों के लोगों का आना जाना सुगम होगा। सात में दो फेज पहले ही खुल गए हैं और ट्रैफिक चल रहा है।
इन फेज का काम हुआ पूरा
सुपर से जवाहर लाल नेहरू पोर्ट 95 किमी। तैयार हो जाएगा, सूरत से विरार , मुंबई 291 किमी., भरूच से सूरत 38 किमी., मध्य प्रदेश बॉर्डर से गुजरात 148 किमी. दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। वहीं, सवाई माधोपुर से झालावार 159 किमी भी दिसंबर तक तैयार हो जाएगा।
इसके साथ ही दिल्ली (Delhi New Expressway) से दौसा सवाई माधोपुर 293 किमी. लंबा एक्सप्रसेव ट्रैफिक के लिए खोज लिया गया है। वहीं, झलावर-रत्लाम-एमपी व गुजरात बॉर्डर 245 किमी. एक्सप्रेसवे की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि अभी महाराष्ट्र और गुजरात बॉर्डर में दो सेक्शन का काम अभी चल रहा है।
किन शहरों के लोगों को मिलेगी राहत
दरअसल, आपको बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) हरियाणा के सोहना से इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत होगी और ये राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात होकर महाराष्ट्र तक जाएगा। इस एक्सप्रेसवे (new expressway updates) के निर्माण से दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, सूरत और आसपास के शहरों में आवागमन सुगम होगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से ट्रेन के बजाए लोग सड़क मार्ग से जा सकते हैं।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		