Expressway Updates :यूपी में नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है और अब जल्द ही यूपी में एक ओर नया एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway) के निर्माण से यूपी से एमपी का सफार आसान हो जाएगा। अब आपको यूपी से एमपी पहुंचने में 16 घंटे का नहीं, बल्कि इसका आधा समय ही लगेगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।
यूपी में एक ओर नया एक्सप्रेसवे जल्द ही शुरू होने वाला है। प्रदेश में इस नए एक्सप्रेसवे (Expressway Updates) की शुरुआत के साथ ही यात्रा आसान होगी और आपका सफर कुछ ही घंटो में पूरा हो सकेगा। 600 किलोमीटर लंबा यह मेगा प्रोजेक्ट जल्द ही पूरे होने के आसार है। इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने से राजधानी लखनऊ से मध्य प्रदेश का सफर आसान हो सकेगा।
कौन सा है ये एक्सप्रेसवे
हम बात कर रहे हैं लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेसवेṁ (Lucknow-Bhopal Expressway) की। लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेसवे 600 किलोमीटर लंबा होने वाला है और यह एक्सप्रेसवे दोनों शहरों के बीच सफर को केवल 7 घंटे में पूरा करेगा। अभी फिलहाल में चार पहिया वाहन से लखनऊ से भोपाल पहुंचने में 15-16 घंटे का वक्त लग सकता है। अब इस एक्सप्रेसवे पर काम तेज हो गया है, जिसके निर्माण से लोग अपनी गाड़ियों से इस एक्सप्रेसवे पर फर्राटेदार सफर का मजा ले पाएंगे।
मध्य प्रदेश से भोपाल तक बढ़ेगी कनेक्टिविटी
जानकारी के मुताबिक यह एक्सप्रेसवे (Expressway News) तीन अलग-अलग हाईवे से सीधे तौर पर कनेक्ट करेगा। ये हाईवे कानपुर से कबरई हाइवे (Kanpur to Kabrai Highway) को जोड़ेगा और कबरई से सागर हाइवे और फिर सागर से भोपाल हाइवे से सीधे तौर पर कनेक्ट होगा। बता दें कि ये 4 से 6 लेन वाले हाईवे होंगे और यूपी-बुंदेलखंड को क्रॉस करते हुए मध्य प्रदेश के सागर और फिर भोपाल तक बढ़िया कनेक्टिविटी मिलेगी।
कहां से कहां तक बनेगा ये एक्सप्रेसवे
अधिकारियों का कहना है कि यह एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) की तर्ज पर निर्मित किया जा रहा है। यूपी के इस प्रोजेक्ट के तहत 124 किलोमीटर लंबा नया हाईवे नॉबस्ता से कबरई तक बनाया जाने वाला है। कबरई में एक बाईपास भी निर्मित किया जा रहा है ताकि भारी ट्रैफिक को रिहायशी इलाकों की ओर जाना न पड़े।
2026 में खुलेगा एक्सप्रेसवे
हालांकि एक्सप्रेसवे (UP Expressway Projects) खुलने को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेसवे का काम 2026 के आखिर तक पूरा किया जा सकता है और इस एक्सप्रेसवे को 2027 की शुरुआत में खोला जा सकता है। हालांकि अभी तारीख को लेकर कोई सुचना नहीं आई है। इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत से यूपी और एमपी दोनों राज्यों में व्यापार, रोजगार और लॉजिस्टिक सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।
