सरकार की तरफ से किसानों को सस्ती दरों पर लोन और कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए कई तरह की योजना चलाई जा रही है आपको बता दे, यह योजना अलग अलग राज्यों में अलग अलग नामों से चलाई जा रही है राजस्थान में कृषि यंत्र अनुदान योजना राजस्थान, यूपी व बिहार में कृषि यंत्रीकरण योजना तो मध्यप्रदेश में ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है। इन योजनाओ के तहत राज्य सरकारें अपने स्तर पर किसानों को कृषि यंत्रो की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्रदान कर रहे है।
इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से रोटावेटर की खरीद पर किसानों को भारी सब्सिडी दे रही है। खास बात यह है कि राज्य सरकार किसानों को रोटावेटर की खरीद पर 50,000 रुपए तक की सब्सिडी दे रही है। ऐसे में किसान सरकारी सब्सिडी का लाभ प्राप्त करके सस्ती दर पर रोटावेटर की खरीद सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए इच्छुक किसान राज्य सरकार की योजना के तहत रोटावेटर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
क्या है रोटावेटर और किस काम आता है
आपको बता दे, खेत में काम में आने वाली एक ऐसी मशीन है जिसे ट्रेक्टर के साथ में जोड़कर के चलाया जाता है इस मशीन की सहयता से किसान मक्का, गेंहू, गणना की कटाई कर सकते है इसके साथ ही इसका मिश्रण बनाकर मिटटी में मिला सकते है जो खेत के लिए खाद का काम करता है रोटावेटर के उपयोग से खेत की मिट्टी उपजाऊ बनती है, मिट्टी की सेहत सुधरती है जिससे खेत अगली फसल की बुवाई के लिए तैयार हो जाता है। खेती में रोटावेटर के इस्तेमाल से समय, श्रम और धन की बचत होती है। इस तरह रोटावेटर फसल अवशेष प्रबंधन के कार्य के लिए बेहतरीन कृषि मशीन है।
रोटावेटर पर कितनी मिल रही है सब्सिडी
राज्य सरकार की ओर से रोटावेटर की खरीद पर किसानों को कृषि मशीन की लागत मूल्य पर 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु व सीमांत किसानों व महिला किसानों को 20 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता से 35 बी.एच.पी. की क्षमता तक वाले रोटावेटर की कीमत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 42,000 से 50,400 रुपए तक की सब्सिडी मिल रही है। वहीं अन्य श्रेणी के किसानों को रोटावेटर के लागत मूल्य पर 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी जो 34,000 रुपए से लेकर 40,300 रुपए तक हो सकती है।
रोटावेटर क्या है कीमत
आपको बता दे, बाजार में कई प्रसिद्ध कंपनियों के रोटावेटर उपलब्ध हैं। इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, मास्कीओ गास्पार्दो, शक्तिमान, करतार, पैग्रो आदि प्रमुख रूप से है। यदि बात की जाए बाजार में रोटावेटर की कीमत की तो रोटावेटर की कीमत 50,000 रुपए से शुरू होकर 2 लाख रुपए तक है। रोटावेटर की कीमत इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर निर्भर करती है। बता दें कि सब्सिडी पर रोटावेटर की खरीद के लिए लाभार्थी को कृषि विभाग की सूची में दर्ज कंपनियों के डीलरों से ही कृषि यंत्र या मशीन की खरीद करनी होगी। तभी आपको सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा। अपने क्षेत्र के अधिकृत कृषि डीलर की जानकारी के लिए किसान भाई अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर इसका पता कर सकते हैं।