1-Year FD Interest Rates : आज के समय में भी इन्वेस्टमेंट के मामले में ज्यादातर लोग बैंक एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं। खासतौर पर तो सिनियर सिटीजन पैसे को फिक्स डिपॉजिट में सुरक्षित रखना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी एक साल की एफडी में इन्वेस्टमेंट का प्लान कर रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि एक साल की एफडी (Fixed Deposit) पर किन बैंकों में कितना ब्याज दिया जा रहा है।
इन्वेस्टमेंट के अन्य ऑप्शन के बावजूद लोगों का भरोसा एफडी पर बना हुआ है। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश से ग्राहकों को गारंटीड रिटर्न मिलता है। इस वजह से कई निवेशक सुरक्षित निवेश ऑप्शन एफडी का चुनाव करते हैं। अगर आप भी इन दिनों एफडी में इन्वेस्टमेंट के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इस समय में एक साल की एफडी (1-Year FD Interest Rate) में कौन सा बैंक कितना रिटर्न दे रहा है।
क्यों होता है एफडी दरों में संशोधन –
वैसे तो एफडी पर बैंकों के बीच इन्टरेस्ट रेट को लेकर कॉम्पिटिशन बना रहता है। बैंकों को यह क्लियर पता है कि बैंकों की तुलना में उनकी ब्याज दरें (FD Interest Rate) अगर कम रहती है तो ग्राहक उनके बैंकों को छोड़कर दूसरे बैंकों की ओर आकर्षित होंगे। आरबीआई के नियमो के मुताबिक इन्फ्लेशन के साथ ही कॉम्पिटिशन के चलते बैंकों के एफडी दरों (FD rates of banks) में संशोधन किया जाता है। वैसे तो 1 साल की एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज दर ज्यादातर सभी बैंकों की ओर से समान दर पर दी जाती है।
कितन बैंकों पर कितनी मिल रही ब्याज दरें –
एसबीआई बैंक (SBI Bank FD rates) की ओर से एक साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.25 प्रतिशत दिया जा रहा है। वहीं, सिनियर सिटीजन को 6.75 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, यूनियन बैंक की ओर से 6.40 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक साल की एफडी की ये ब्याज दरें 6.90 प्रतिशत है। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank FD rates) की ओर से सामान्य नागरिकों को 1 साल की एफडी पर 6.25 प्रतिशत व सिनियर सिटीन को 6.75 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
इन बैंकों के अलावा ICICI बैंक (ICICI Bank FD rates) की ओर से भी एक साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, सिनियर सिटीजन के लिए ये ब्याज दरें 6.75 प्रतिशत है। इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से 6.25 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये ब्याज दरें 6.75 प्रतिशत है।
इसके साथ ही फेडरल बैंक (Federal Bank FD Rate) की तरफ से एक साल की एफडी दरों पर सामान्य नागरिकों को 6.25 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.75 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। केनरा बैंक की ओर से एक साल की एफडी पर 6.25 प्रतिशत व सिनियर सिटीजन के लिए ये ब्याज दरें 6.75 प्रतिशत है। साथ ही पंजाब नेशनल बैंक की ओर से एक साल की एफडी पर 6.25 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये ब्याज दरें 6.75 प्रतिशत है।
इन बातों पर गौर कर करें एफडी में करें निवेश
आप सोच रहे होंगे कि जहां कई बैंकों में बैकं एफडी (Bank FD Interest Rate) में एक जैसे ही ब्याज दिए जा रहे हैं। वहीं, कुछ बैंक तो ऐसे है, जहां मामूली अंतर से बढ़त है। लेकिन आपको बता दें कि भले ही ये अंतर थोड़ा हो, लेकिन हर महीने आपको इस छोटे से अंतर से ज्यादा ब्याज का फायदा मिल सकता है। इसलिए एफडी में निवेश से पहले आप बैंकों की ब्याज दरों पर जरूर गौर कर लें।
एफडी में इन्वेस्टमेंट (FD Investment) से पहले आपको ब्याज दरों के साथ ही बैंक या वित्तीय संस्थान की कस्टमर सर्विस और विश्वसनीयता जैसी कई अन्य बातों पर भी गौर करना चाहिए। एफडी की ये ब्याज दरें आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में बदलाव के बाद बदली जाती है। आपको एफडी में निवेश करते समय ऐसे बैंक का चुनाव करना चाहिए, जो आपकी जरूरत और वित्तीय मकसद के हिसाब से होने चाहिए।
