FD Interest Rates : अगर आप भी एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके फायदे की है. दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में एक ऐसे बैंक की एफडी (bank fd) के बारे में बताने जा रहे है जिसमें तीन साल की एफडी पर जबरदस्त ब्याज मिल रहा हैं… ऐसे में कहीं भी निवेश करने से पहले जरूर चेक कर लें इस बैंक की ब्याज दरें-
) ज्यादातर लोग बैंक एफडी (FD) में पैसा निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें निवेश किया गया पैसा सुरक्षित रहता है. साथ ही, मिलने वाला रिटर्न भी पहले से ही फिक्स्ड होता है. ये दोनों कारण मिलकर बैंक एफडी को लोगों के बीच एक लोकप्रिय और भरोसेमंद निवेश विकल्प बनाते हैं.
यदि आप बैंक एफडी निवेशक हैं, तो पैसों का निवेश करने से पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना अवश्य करें. यह आपको बेस्ट एफडी चुनने और अधिकतम रिटर्न पाने में मदद करेगा. (Bank news)
यदि आप अपने पैसे को 3 साल की अवधि वाली एफडी (Fixed Deposit) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) अपनी 3 साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर से रिटर्न ऑफर कर रहा है. यह निजी बैंक (Private Bank) इस अवधि के लिए निवेशकों को आकर्षक रिटर्न प्रदान कर रहा है, जिससे यह निवेश का एक ज़रूरी विकल्प बन जाता है.
इंडसइंड बैंक की 3 साल की एफडी-
इंडसइंड बैंक की 3 साल की अवधि वाली एफडी की ब्याज दरें सामान्य नागरिकों के लिए 6.90 प्रतिशत हैं. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दरें 7.40 प्रतिशत हैं.
1 साल- 6.75 प्रतिशत
2 साल- 6.90 प्रतिशत
3 साल- 6.90 प्रतिशत
4 साल- 6.65 प्रतिशत
5 साल- 6.65 प्रतिशत
इंडसइंड बैंक की एफडी में लाखों का मुनाफा-
इंडसइंड बैंक की 3 साल की एफडी में ₹5 लाख का निवेश करने पर, आपको मैच्योरिटी पर ₹6,13,907 मिलेंगे, जिससे ₹1.13 लाख का लाभ होगा. वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को मैच्योरिटी पर ₹6,23,021 मिलेंगे, यानी उन्हें ₹1.23 लाख का लाभ होगा. ऐसे में आकर्षक रिटर्न के लिए आप इंडसइंड बैंक की एफडी में निवेश (Investing in IndusInd Bank FDs) करने पर विचार कर सकते हैं, क्योंकि यह अन्य एफडी पर भी अच्छा रिटर्न दे रहा है.
