भारतीय टीम ने केपटाउन में सीरीज के दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर ली है।अब टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा समाप्त हो गया है। टीम इंडिया की नजरे अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज पर होगी।इसके बाद भारतीय टीम इंडिया को इग्लेंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।ऐसे में संभावना ज्यादा है की टेस्ट टीम के खिलाडी भारत लौटने के साथ ही इग्लेंड के खिलाफ सीरीज के लिए तेयारिया शुरू कर दे।इग्लेंड जब आखिरी बार भारत आयी थी तो उसे 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।ऐसे में इग्लेंड इस बार जीत दर्ज करना चाहेगी।भारत के इस दौरे की शुरुआत से पहले रिपोर्ट के अनुसार इग्लेंड की टीम खिलाड़ियों के बीमार पड़ने के डर से अपने साथ अपने शेफ को भी भारत लाएगी।
भारत – इग्लेंड
खबरों के अनुसार इग्लेंड पहली क्रिकेट टीम है जो ‘अपने मेजबनो को नाराज करने के जोखिम के बावजूद भी अपने खुद के शेफ के साथ नियमित तरीके से दौरा करती है.’ वही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी और कमेटेंटर आकाश चोपड़ा ने इस रिपोर्ट पर आईपीएल का जिक्र करते हुए कटाक्ष किया है।आकाश चोपड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा ,’अच्छा विचार है.मुझे यकीं है की अधिकांश अंग्रेजी के खिलाडी आईपीएल के दौरान भी अपने शेफ को भी ला रहे होंगे। ..साल दर साल जैसा ही होगा .’
भारत का दौरा
भारत के दौरे पर आने से पहले इग्लेंड के पूर्व तेज गेंदबाज हार्मिसन ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से ठीक तीन दिन पहले इग्लेंड के भारत पहुंचने पर सावल उठाया।हार्मिसन स्टोक्स के करीबी दोस्त भी है। हार्मिसन ने कहा ,’अगर इग्लेंड तीन दिन पहले जाता है ,तो वे 5-0 से हारने के हक़दार है,वे वास्तव में हारते है.में बूढ़ा आदमी हु और वे यही कहने जा रहे है’समय बदल रहा है ,खेल बदल गया है.लेकिन में आपको बता हु की तैयारी नहीं बदली .’
हार्मिसन ने आगे कहा ,’आप भारत में कम तैयारी के साथ नहीं जा सकते।आप भारत में ज्यादा तैयारी के साथ नहीं जा सकते।आप छह सप्ताह पहले भारत में हो सकते है और फिर भी उस पहले टेस्ट और उसक भावनाओ के लिए तैयार नहीं है।आप पीटरसन के बारे में बात करते है और आप उस महान टीम में स्ट्रॉस और कुल के बारे में बात कारे।वह जितने वाली एकमात्र टीम है।अगर आपने उन्हें बताया होता की आप तीन दिन पहले भारत जा रहे तो उन्होंने क्या कहा होता।
भारत और इग्लेंड के बिच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी के बिच खेला जाएगा।यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में होगा।इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 02 फरवरी से खेला जाएगा।वही सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा।इसके बाद सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से होगा।सीरीज का आखिरी मुकाबला 07 मार्च से खेला जाएगा।