Festival Special Train : त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है और त्योहारों का सीजन आते ही बाहर काम कर रहे लोग अपने घर जाने का सोचते हैं। अगर आप भी दीपावली पर यूपी या बिहार आना चाहते हैं। तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। खासतौर पर तो दिवाली से पहले यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी आई है अब आपको यूपी-बिहार जाने पर ट्रेन (Special Train ) का कन्फर्म टिकट मिल सकेगा।
अब दिवाली आने में कुछ ही दिन है और दिवाली, छठ पूजा पर ट्रेनों में अच्छी खासी भीड़ देखी जाती है। ऐसे में बाहर प्रदेशों में नौकरी कर रहे युवाओं को रेलवे की तरफ से कंफर्म सीट मिल सके उसके लिए रेलवे (Festival Special Train) की ओर से चार्ट तैयार कर दिया गया है। अब दिवाली से पहले यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगी।
कूल 14 ट्रेनों में खाली है सीटें
बरेली जंक्शन (festival train booking) होकर पूर्वांचल, बिहार व कोलकाता की तरफ जाने वाली 14 नियमित व खास ट्रेनों में सीटें खाली हैं। इसके साथ ही बिहार पटना जाने वाले लोगों के लिए,पटना के लिए सीटों की उपलब्धता 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल में 28 और 29 अक्तूबर को एसी प्रथम व द्वितीय श्रेणी में 1-1 सीटें खाली हैं। 
15623 कामाख्या एक्सप्रेस में 29 अक्तूबर को एसी प्रथम श्रेणी में एक सीट खाली है। 03224 राजगीर स्पेशल में एक नवंबर को स्लीपर श्रेणी में 178 सीटें खाली है, एसी तृतीय में 31 और एसी द्वितीय में 26 सीटें खाली  हैं। 22356 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में 31 अक्तूबर को एसी प्रथम श्रेणी में 12 सीटें खाली है। 
गोरखपुर के लिए भी इतनी सीटें खाली
गोरखपुर के लिए भी कई सीटें (Diwali train tickets) खाली रहेंगी। जैसे – 04010 सीतामढ़ी स्पेशल में 31 अक्तूबर को स्लीपर में 32 सीटें खाली है और एसी तृतीय इकोनॉमी में 60 सीटें, एसी तृतीय में 30 सीटें खाली है  और 7 नवंबर को स्लीपर में 20 सीटें खाली है, एसी तृतीय इकोनॉमी में 60 व एसी तृतीय में 32 सीटें खाली रहेंगी।
गोरखपुर स्पेशल में खाली रहेंगी इतनी सीटें
04829 गोरखपुर स्पेशल (Bihar Train seat) में 31 अक्तूबर को स्लीपर में 278 खाली है, एसी तृतीय में 163 व 7 नवंबर को स्लीपर में 319  सीटें खाली है, एसी तृतीय में 183 सीटें मौजूद रहेंगी।  05302 मऊ स्पेशल में 31 अक्तूबर को एसी तृतीय इकोनॉमी में 44 सीटें खाली है, एसी तृतीय में 128 और एसी द्वितीय में 38 सीटें खाली है। 7  नवंबर को एसी तृतीय इकोनॉमी में 44 सीटें खाली है, एसी तृतीय में 129 और एसी द्वितीय में 38 सीटें मौजुद हैं।
नवंबर तक कितनी खाली रहेंगी सीटें
04022 गोरखपुर स्पेशल में 31 अक्तूबर को एसी तृतीय में 337 सीटें खाली है, एसी द्वितीय में 59 व एसी प्रथम में 16 सीटें और सात नवंबर को एसी तृतीय में 337 सीटें खाली है और एसी द्वितीय में 62 व एसी प्रथम में 18 सीटें मौजुद हैं। 04314 मुजफ्फरनगर स्पेशल में 26 अक्तूबर को एसी तृतीय में 178 सीटें खाली है, एसी द्वितीय में 19 और एसी प्रथम में तीन सीटें ( Up Train Seat) मौजुद हैं। 15006 राप्ती-गंगा एक्सप्रेस में 30 अक्तूबर को एसी प्रथम में तीन सीटें हैं। कोलकाता के लिए 13010 दून एक्सप्रेस में तीन व 11 नवंबर को एसी प्रथम में 1-1 सीटें भी मौजुद है।
वंदेभारत में भी इतनी खाली है सीटें 
लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस (Lucknow Vande Bharat Express) में 21 अक्तूबर को चेयरकार में 229 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 25 सीटें खाली है और 22 अक्तूबर को चेयरकार में 96 सीटें  और 23 अक्तूबर को चेयरकार में 128 सीटें खाली है। इसके बाद  24 को चेयरकार में 222 व एग्जीक्यूटिव क्लास में दो सीटें खाली है।
31 अक्तूबर तक कहां खाली रहेंगी सीटें
25 अक्तूबर को चेयरकार में 44 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 10 सीटें खाली है। 28 अक्टूबर को चेयरकार में 299 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 21 सीटें खाली है। 29 अक्तूबर को चेयरकार में 285 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 29 सीटें खाली है, 30 अक्तूबर को चेयरकार में 359 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 25 सीटें खाली है। 31 अक्तूबर को चेयरकार में 356 व एग्जीक्यूटिव क्लास (Festival Special Train) में 27 सीटें मौजूद हैं।
मेरठ-वाराणसी वंदेभारत में खाली सीटें
22490 मेरठ-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस (Meerut-Varanasi Vande Bharat Express) में 16 अक्तूबर को चेयरकार में 227 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 10 सीटें खाली है और 26 को एग्जीक्यूटिव क्लास में 12 सीटें खाली है। वहीं, 27 को चेयरकार में 186 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 25, 29 को चेयरकार में 193 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 19, 30 को चेयरकार में 109 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 24, 31 को चेयरकार में 191 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 19 सीटें खाली हैं।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		