आईपीएल का सीजन 22 मार्च शुक्रवार को शुरु होने वाले है।एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके की टीम अपना पहला मुकबला खेलेगी। 5 बार आईपीएल जितने वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया,दक्षिण अफ्रीका,वेस्टइंडीज,अफगानिस्तान का एक भी खिलाडी नहीं है।आईपीएल की पॉपुलर टीम है। चेन्नई सुपर किंग्स को इन देशो के एक भी खिलाडी की जरूरत महसूस नहीं हुई।
चेन्नई सुपरकिंग्स में विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा खिलाडी उस टीम के है,जिसे क्रिकेट जगत अंदर डॉग के नाम से जानते है यानि न्यूजीलैंड। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में कुल 8 विदेशी खिलाडी है,जिनमे 4 न्यूजीलैंड के है।ये खिलाडी डिवॉन कॉनवे रचिन रविंद्र,डेरिल मिचेल,मिचेल सेंटर।ऐसे में शुक्रवार को जब सीएसके अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी तो इनमे से तीन खिलाडी प्लेइंग इलेवन में होंगे।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में बाकि चार विदेशी क्रिकेटर श्रीलंका,बांग्लादेश और इग्लेंड के है।सीएसके की टीम में न्यूजीलैंड के बाद सबसे ज्यादा दो खिलाडी श्रीलंका के है।इस टीम में श्रीलंका के माथीशा पथिराना और महेश त्रिक्षणा है।इसके आलावा इग्लेंड के मोईन अली और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान भी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में है।वही आईपीएल की बाकि सभी 9 टीमों में ऑस्ट्रेलिया,दक्षिण अफ्रीका ,वेस्टइंडीज या अफगानिस्तान का खिलाडी शामिल है।