ओप्पो ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए ओप्पो रेनो 11 5G सीरीज पेश की है।इस सीरीज में कंपनी दो नए स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 11 5G और ओप्पो रेनो 11 प्रो 5G पेश किए थे।दोनों ही फोन की सेल अलग अलग दिन आयोजित की जा रही है।कंपनी ने प्रो मॉडल की सेल 18 जनवरी को लाइव की अब ओप्पो रेनो 11 की सेल लाइव होने जा रही है। 25 जनवरी की इस फोन की पहली सेल होने जा रही है।तो चलिए जानते है ओप्पो रेनो 115G के फीचर्स और सेल डिटल्स के बारे में जानते है।
ओप्पो रेनो 11 5g की कीमत
ओप्पो रेनो 11 5g फोन को पहली सेल में 30 हजार से कम की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते है।इस फोन को आप 8gb रेम के साथ 128gb स्टोरेज या 256 gb स्टोरेज वेरिएंट के साथ खरीद सकते है।इस फोन की खरीदारी आज से फ्लिपकार्ट से कर सकते है। 8 जब रेम के साथ 128gb स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपए और टॉप वेरिएंट को 31,999 रुपए में पेश किया गया है।
आज कितने सस्ते में मिलेगा नया फोन
अगर आप फ्लिपकार्ट से इस फोन की खरीदारी करते है तो 8gb रेम के साथ 128gb स्टोरेज वेरिएंट को 23,999 रुपए में खरीद सकेंगे।फोन पर 3000 रुपए का बैंक कार्ड डिस्काउंट और सुपर काइन्स रिडीम कर 3000 रुपए एडिशनल डिस्काउंट पाया जा सकता है।फ्लिपकार्ट ऐप पर इस ऑफर को चेक किया जा सकता है।
ओप्पो रेनो 11 5G के फीचर्स
प्रोसेसर ओप्पो रेनो 11 फोन मीडिया तक डीमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ आता है।इसमें ओप्पो रेनो 11 फोन 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आते है।ओप्पो रेनो 11 फोन 3d फ्लेक्सिबल अमोलेड स्क्रीन के साथ आता है।ओप्पो रेनो 11 फोन 8gb रेम के साथ 128 gb /256 जब स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।कैमरे की बात करे तो कंपनी 50 mp अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा ,32 mp टेलीफोटो प्रोर्ट्रेट कमरा,8mp अल्ट्रा वाइड 32 mp अल्ट्रा क्लियर सेल्फी कैमरा के साथ लाया गया है।बैटरी की बात करे तो फोन में 5000mah की बैटरी और 67 w फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।