Fixed Deposit : एक सुरक्षित और स्थिर निवेश विकल्प है ! जो आपको अपनी सेविंग पर अच्छी कमाई करने में मदद कर सकता है ! इन दिनों बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट विकल्प ऑफर कर रहे हैं ! एफडी में आपका पैसा सुरक्षित रहता है और तय अवधि के लिए निश्चित दर पर रिटर्न की गारंटी मिलती है !
ये बैंक दे रहे FD पर सालाना 9% तक रिटर्न, निवेश के लिए ये बैंक हैं बेस्ट
इसके अलावा, फिक्स्ड डिपॉजिट में रखे गए पैसों के बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता हैं ! सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न के कारण एफडी निवेशकों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प है ! घर में रखे पैसों को सुरक्षित रखने और बेतहर रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए बाकी टेन्योर वाले विकल्प की तुलना में 3 साल की एफडी में
पैसा ब्लॉक करना निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है ! तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर इन दिनों बैंक सालाना 9 फीसदी तक रिटर्न ऑफर कर रहे हैं ! अगर आप अपनी गाढ़ी कमाई 3 साल की एफडी में लगाकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं ! तो यहां बैंकों की लिस्ट एक नजर चेक कर सकते हैं !
3 साल की एफडी पर सबसे अधिक ब्याज
तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर कई बैंक अपने आम ग्राहकों को बेहतर रिटर्न ऑफर कर रहे हैं ! इन बैंकों में प्राइवेट से लेकर स्मॉल फाइनेंस तक के बैंक शामिल हैं ! एफडी पर अच्छी कमाई का मौका दे रहे इन प्रमुख बैंकों के बारे में आइए एक-एक जानते हैं !
Union Bank of India Fixed Deposit Interest Rate
यूनियन बैंक 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपने आम ग्राहकों को सालाना 6.7 फीसदी दर से ब्याज ऑफर कर रहा है ! अगर कोई निवेशक बैंक के एफडी स्कीम में अपना 1 लाख रुपया 3 साल के लिए ब्लॉक करता है ! तो उसे मैच्योरिटी पर 1,21,341 मिलेंगे !
State Bank of India FD Interest Rate
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 6.75 फीसदी की दर से मिल रहा है ! अगर कोई निवेशक अपना एक लाख इस सरकारी बैंक के एफडी स्कीम में 3 साल के लिए ब्लॉक करता है ! तो मैच्योरिटी पर 1,22,239 रुपये मिलेंगे !
Punjab National Bank Fixed Deposit Interest Rate
समान अवधि की एफडी पर अपने आम ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक सालाना 7 फीसदी की दर से रिटर्न ऑफर कर रहा है ! इस बैंक के एफडी स्कीम में 3 साल के लिए 1 लाख रुपये ब्लॉक करने पर निवेशक को मैच्योरिटी पर 1,23,144 रुपये मिलेंगे !
Bank of Baroda FD Interest Rate
बैंक ऑफ बड़ौदा में 3 साल की एफडी पर सालाना 7.15 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है ! इस सरकारी बैंक में अपनी 1 लाख रुपये सेविंग 3 साल के लिए ब्लॉक करने पर आम निवेशकों को मैच्योरिटी पर 1,23,690 रुपये मिलेंगे !
Canara Bank Fixed Deposit Interest Rate
केनरा बैंक अपने आम ग्राहकों को 3 साल की एफडी पर 7.4 फीसदी सालाना दर से रिटर्न ऑफर कर रहा है ! इसमें 3 साल के लिए 1 लाख रुपये रखने पर निवेशकों को मैच्योरिटी पर 1,24,604 रुपये मिलेंगे !
HDFC Bank, ICICI Bank और Kotak Mahindra Bank FD Interest Rate
प्राइवेट सेक्टर के तीनों दिग्गज बैंकों में 3 साल की एफडी पर आम ग्राहकों को 7 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है ! इन बैंकों में 1 लाख रुपये 3 साल के लिए ब्लॉक करने पर निवेशकों को मैच्योरिटी पर 1,23,144 रुपये मिल सकेंगे !
Axis Bank Fixed Deposit Interest Rate
एक्सिस बैंक 3 साल की एफडी पर सालाना ब्याज दर 7.1 फीसदी बताया जा रहा है ! इस हिसाब से अगर कोई निवेशक इस बैंक में 1 लाख रुपये 3 साल के लिए ब्लॉक करता है ! तो उसे मैच्योरिटी पर 1,23,508 रुपये मिलेंगे !
YES Bank FD Interest Rate
इस बैंक में 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम ग्राहकों को सालाना 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है ! इस हिसाब से अगर कोई शख्स बैंक के एफडी में 3 साल के लिए 1 लाख रुपये रखता है ! तो उसे मैच्योरिटी पर 1,24,055 रुपये मिल सकेंगे !
Unity Small Finance Bank Fixed Deposit Interest Rate
सरकारी और प्राइवेट बैंकों की तुलना में स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा रिटर्न ऑफर करते हैं ! इस लिस्ट में पहला नाम यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक का है ! यह बैंक अपने आम ग्राहकों को 3 साल की एफडी पर 8.15 फीसदी की सालाना दर रिटर्न ऑफर कर रहा है ! अगर कोई इस बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 3 साल के लिए 1 लाख रुपये रखता है ! तो उसे मैच्योरिटी पर 1,27,385 रुपये मिलेंगे !
Jana Small Finance BF Interest Rate
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 8.25 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है ! अगर कोई निवेशक इस बैंक के एफडी स्कीम में 3 साल के लिए 1 लाख रुपये रखता है ! तो उसे मैच्योरिटी पर 1,27,760 लाख मिल सकेंगे !
Utkarsh Small Finance Bank Fixed Deposit Interest Rate
यह स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.5 फीसदी की सालाना दर से रिटर्न ऑफर कर रहा है ! अगर कोई निवेशक अपनी 1 लाख रुपये की सेविंग बैंक के एफडी स्कीम में लगाता है ! तो उसे मैच्योरिटी पर 1,28,702 रुपये मिलेंगे !
Suryoday Small Finance Bank FD Interest Rate
यह बैंक 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.6% सालाना ब्याज दर ऑफर कर रहा है ! अगर कोई आम ग्राहक बैंक के एफडी में 3 साल के लिए अपना 1 लाख रुपये रखता है ! तो उसे मैच्योरिटी पर 1,29,080 रुपये मिलेंगे !
NorthEast Small Finance Bank
बैंकों की इस लिस्ट में नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम सबसे आखिर में है ! यह बैंक अपने आम ग्राहकों को 3 साल की एफडी पर सबसे अधिक 9 फीसदी सालाना दर पर रिटर्न ऑफर कर रहा है ! इसमें 3 साल के लिए 1 लाख रुपये ब्लॉक करने पर निवेशकों को मैच्योरिटी पर 1,30,605 रुपये का मिल सकेंगे !
Fixed Deposit Interest Rate – सीनियर सिटीजन को और भी ज्यादा ब्याज
यहां हमने जिन बैंकों के एफडी रेट का जिक्र किया है ! वे अपने सीनियर सिटिजन को आम लोगों की तुलना समान अवधि वाली एफडी पर ज्यादा रिटर्न ऑफर कर रहे हैं ! आम लोगों की तुलना में सीनियर सिटिजन एफडी पर बैंक आमतौर पर 0.50 फीसदी अधिक ब्याज ऑफर करते हैं ! इन बैंकों द्वारा ऑफर किए गए 3 साल की सीनियर सिटिजन फिक्स्ड डिपॉजिट रेट यहां चेक कर सकते हैं !