Flight Tracker: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया है. इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है. इस घटना के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का भी दौर चल पड़ा है. ऐसे माहौल में यह जानना जरूरी हो गया है कि आपके घर के ऊपर कौन सा जहाज उड़ रहा है और उसकी जानकारी कैसे मिले.
अब आप खुद जान सकते हैं कौन सा जहाज उड़ रहा है
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके घर या आसपास की लोकेशन पर कौन सा हवाई जहाज उड़ रहा है, तो अब यह काम बेहद आसान हो गया है. आपको केवल अपने मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करना है और एक वेबसाइट पर जाना है. जहां से आप लाइव फ्लाइट्स की जानकारी देख सकते हैं.
यह है वेबसाइट जहां से मिलेगी पूरी डिटेल
इस काम के लिए आप जिस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं उसका नाम है flightradar24.com. यह एक ग्लोबल फ्लाइट ट्रैकिंग पोर्टल है, जिसकी मदद से आप दुनिया भर में उड़ान भर रहे हवाई जहाजों की लाइव जानकारी ले सकते हैं. यह पोर्टल विशेष रूप से कमर्शियल एयरलाइंस की जानकारी दिखाता है. हालांकि सैन्य विमानों (military aircraft) की जानकारी इसमें शायद उपलब्ध न हो इसलिए इसकी पुष्टि हम नहीं करते.
पूरी दुनिया के हवाई जहाज यहां दिखते हैं लाइव
जब हमने Flightradar24 को चेक किया, तो यह सामने आया कि इस पर लगभग पूरी दुनिया के आसमान में उड़ रहे विमानों को लाइव येलो आइकन में दिखाया जाता है. यहां आप यह देख सकते हैं कि कौन सा विमान किस दिशा में जा रहा है. उसकी गति क्या है और वह कहां से उड़ान भरकर कहां जा रहा है.
प्लेन के आइकन पर क्लिक करके पाएं पूरी जानकारी
आपको केवल उस पीले आइकन पर क्लिक करना है जो आपके घर या क्षेत्र के ऊपर दिखाई दे रहा है. क्लिक करते ही आपको उस विमान की पूरी डिटेल्स दिखाई देंगी — जैसे कि फ्लाइट नंबर, एयरलाइंस का नाम, कहां से आ रहा है और कहां जा रहा है. आप चाहें तो इसे मोबाइल पर भी देख सकते हैं या लैपटॉप पर ज्यादा बेहतर अनुभव के लिए चेक कर सकते हैं.
ऐसे पोर्टल और भी हैं जो देते हैं फ्लाइट ट्रैकिंग की सुविधा
Flightradar24 के अलावा भी कई वेबसाइट्स और एप्लिकेशन मौजूद हैं जो फ्लाइट ट्रैकिंग की सुविधा देती हैं. जैसे कि FlightAware, Plane Finder, RadarBox आदि. इन पोर्टल्स की मदद से आप अपने क्षेत्र में उड़ रहे विमानों को ट्रैक कर सकते हैं और एक सुरक्षित अनुभव ले सकते हैं.
फेक मैसेज और गलत जानकारी से रहें सावधान
ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई फर्जी मैसेज और भ्रामक जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसे में आम नागरिकों को सिर्फ आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी लेनी चाहिए. ग़लत जानकारियों से समाज में भ्रम की स्थिति बनती है और सुरक्षा से जुड़े मामलों में खतरनाक परिणाम हो सकते हैं.