Flipkart के Big Billion Days sale में ग्राहकों को काफी कम कीमत में नया iPhones मिल जायेगा। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरदीना चाहते हैं तो काफी कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। आईए इसके ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं। फ्लिपकार्ट के द्वारा iPhone 15 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
क्या हैं iPhone 15 का स्पेसिफिकेशन?
इसमें 6.1-inch display दिया गया है जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 nits है। साथ ही कैमरे की बात करें तो इसमें quad-pixel sensor और 100 percent Focus Pixels वाला 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 24MP super-high-resolution भी दिया गया है।
कितना मिल रहा है इसपर डिस्काउंट?
फ्लिपकार्ट पर इसे ₹54,999 में लिस्ट किया गया है। ₹3,500 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है HDFC Bank credit cards पर जिसके बाद ₹51,499 का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। वहीं ₹1,500 का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यानी कि ऑफर के बाद यह स्मार्टफोन काफी कम कीमत में उपलब्ध होगा। इसे फ्लिपकार्ट पर ऑनलाईन ऑफर कर सकते हैं।