भारत के दक्षिण इलाकों में पोंगल मुख्य रूप से मनाया जाने वाला त्यौहार है इस त्यौहार पर महिलाएँ अलग लग तरह के पहनावे, रंगोली, घर को सजना आदि कार्य किए जाते है ऐसे में यदि आप भी बेस्ट का चुनाव करना चाहती है तो आप साई पलवी की इन टिप्स को फॉलो कर सकती है।
प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी पर लगाए गजरा
पोंगल के पर्व पर साऊथ इंडियन लुक अपनाने के लिए आप प्लेन रेड और बेलक बॉर्डर वाली साड़ी ट्राई कर सकती है इसके साथ ही आप बालो में बड़ा सा गजरा लगा सकती है।
रेड और गोल्डन साड़ी
पोंगल के पर्व पर ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप रेड और गोल्डन साड़ी पहन सकती है इसका आपका लुक अलग ही नजर आएगा।
पोंगल पर ट्राई करे टिशू की साड़ी
यदि आप सिल्क या बनारसी साडी नहीं पहनना चाहती है तो आप सके ब्लू कलर की टिशू की साड़ी ट्राई कर सकती है।
बंगाली साड़ी
पोंगल के खास अवसर आप बंगाली स्टाइल में व्हाइट और रेड कलर की साड़ी पहन सकती है। इसके साथ में आप पफ स्लीव्स का ब्लाउज और बड़ी बिंदी लगा सकती है।