इस समय कृषि क्षेत्र के तेजी से विकास हो रहा है वही आज के समय में किसान ड्रोन जैसी तकनीक का भी इस्तेमाल करने लगे है और आने वाले समय में इसका तेजी से विकास होने वाला है। ड्रोन की मदद से एक स्थान पर बैठकर कृषि क्षेत्र में कम समय में अधिक काम किया जा सकता है इसके साथ ही इस काम को करने के लिए ड्रोन पायलेट की जरूरत होती है वही ड्रोन पायलट बनने के लिए व्यक्ति को सर्टिफिकेट लेने की जरूरत होती है ऐसे में सवाल यह बनता है कि ड्रोन पायलट कौन बन सकता है? ड्रोन पायलट का सर्टिफिकेट कैसे हासिल किया जा सकता है? ड्रोन पायलट बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
ड्रोन चलाने या उड़ाने के लिए फ्री में मिलेगी ट्रेनिंग/
डीसीजीए द्वारा अप्रूव्ड किसी भी इंस्टीट्यूट में पायलट ट्रेनिंग की फीस लगभग पैंसठ हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक है। इस फीस में ट्रेनिंग के लिए आवश्यक सभी किट और ट्रेनिंग मटेरियल भी शामिल होता है। हालांकि, हरियाणा सरकार ने राज्य के लोगों/किसानों के लिए बड़ी पहल किया है। दरअसल, हरियाणा सरकार राज्य के लोगों/किसानों को फ्री में ड्रोन चलाने या उड़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है इसके साथ ही वही, ड्रोन पायलट बनने की ट्रेनिंग कौन ले सकता है उसका निर्णय संबंधित जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के माध्यम से निर्धारित चयन प्रक्रिया के द्वारा किया जाएगा।
ड्रोन पायलट बनने के लिए योग्यता/
ड्रोन पायलेट का सर्टिफिकेट लेने के लिए आवेदक को 10 वी पास होना जरूरी होता है यहाँ पर 18 साल से भी ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्तिडॉयरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविशन से अप्रूव्ड इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग लेकर ड्रोन पायलट बन सकता है। हालांकि, हरियाणा सरकार उन्हीं लोगों को ड्रोन पायलट बनने के लिए फ्री में ट्रेनिंग देगी, जो CHC/FPO के सदस्य 18 से 45 साल की आयु का होना चाहिए।
आवेदन कहां और कैसे करें?/
हरियाणा में फ्री में ड्रोन पायलट ट्रेनिंग लेने के लिए दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वही, आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी है। आवेदक आवेदन करने के लिए https://agriharyana.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा, अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर- 1800-180-2117 पर कॉल कर सकते हैं।