Free Ration Distribution: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के तहत मई 2025 माह का नि:शुल्क राशन वितरण शुरू हो गया है. यह वितरण 9 मई से 25 मई 2025 तक चलेगा. इस दौरान पात्र राशन कार्डधारकों को मुफ्त में गेहूं और चावल मिलेगा.
पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मिलेगा 5 किलो राशन प्रति यूनिट
डीएसओ विजय प्रताप सिंह के अनुसार, पात्र गृहस्थी (PHH) कार्डधारकों को प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल यानी कुल 5 किलो खाद्यान्न नि:शुल्क दिया जाएगा. यह राशन प्रति व्यक्ति के हिसाब से मिलेगा.
अंत्योदय कार्डधारकों को मिलेगा 35 किलो राशन
अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के लाभार्थियों को एकमुश्त 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल यानी कुल 35 किलो खाद्यान्न मुफ्त में मिलेगा. यह वितरण परिवार के हिसाब से किया जाएगा.
योगी सरकार का तकनीकी नवाचार से पारदर्शी वितरण तंत्र
योगी सरकार ने खाद्य एवं रसद विभाग के माध्यम से राशन वितरण प्रणाली को तकनीकी रूप से मजबूत और पारदर्शी बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं. सरकार ने ई-केवाईसी और आधार सत्यापन की व्यवस्था लागू की है. जिससे डिजिटल पहचान के जरिए राशन कार्डधारक देशभर में किसी भी उचित दर दुकान से लाभ ले सकते हैं.
अब तक 77.37% राशन कार्डधारकों ने पूरी की ई-केवाईसी
मार्च 2025 तक प्रदेश के 77.37% राशन कार्डधारकों (1.15 करोड़ से अधिक) ने अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है. इतना ही नहीं 10.02 लाख लाभार्थियों ने अन्य राज्यों में रहते हुए भी अपनी ई-केवाईसी करवाई है. जिससे यह सिस्टम और अधिक सशक्त बना है.
अपात्रों की पहचान कर हटाया गया
ई-केवाईसी और आधार वेरिफिकेशन की इस प्रक्रिया से असली लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित हुई है. इस तकनीक ने अपात्र कार्डधारकों को सिस्टम से बाहर कर, वास्तव में जरूरतमंद लोगों तक अनाज पहुंचाना सुनिश्चित किया है.
ई-पॉस मशीन से राशन वितरण बना सटीक और पारदर्शी
प्रदेश में ई-पॉस मशीनों के माध्यम से राशन वितरण की व्यवस्था लागू की गई है. इससे खाद्यान्न सीधे लाभार्थियों को मिल रहा है और बिचौलियों की भूमिका खत्म हो रही है. यह तकनीक भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के साथ-साथ समय पर राशन उपलब्धता सुनिश्चित करने में भी कारगर साबित हो रही है.