Free Roadways Bus Facility: शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले के दौरान, राजस्थान रोडवेज ने शहरवासियों और पर्यटकों के लिए निःशुल्क बस सेवा की घोषणा की है। यह सेवा 3 जनवरी से 12 जनवरी तक सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
यहां से मिलेगी निःशुल्क बस सेवा
मेले में जाने वाले लोगों को झुंझुनू केंद्रीय बस स्टैंड से बस की आने जाने की फ्री सुविधा मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज विभाग जल्द ही इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी करेगा।
शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का आगाज 3 जनवरी से
झुंझुनूं, शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का आयोजन इस वर्ष 3 जनवरी से 12 जनवरी तक ग्रामीण हाट आबूसर में किया जाएगा। मेले में विभिन्न दिवसों में परम्परागत ग्रामीण खेलकूद एवं आकर्षक प्रतियोगिताओं के साथ -साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि मेले को इस बार और भी आकर्षक बनाने के प्रयास किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को दोपहर 1 बजे मेले का उद्घाटन होेगा। उन्होंने बताया कि मेले के लिए अब तक 250 स्टाल्स बुक की जा चुकी है, जिसमें मुख्य रूप से नागपुर की स्टोन ज्वैलरी, कश्मीर के शॉल, ड्राईफु्रट्स, पश्मिना शॉल, अरख प्रिंटबैड शीट, खुर्जा की क्राकरी, आसाम का बासं फर्नीचर, खेतड़ी, लोहार्गल एवं चिराना का आचार, चाबी छल्ला, लाख की चूडियां, प्लास्टिक का उपयोगी सामान, चूरन, सौंफ, सुपारी आदि की स्टॉल लगेगी। इसी प्रकार से बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, चकरी झूला, चौकी टॉवर झूला आदि स्थापित किए गए हैं।
मेला खेलकूद कार्यक्रम ः
मेले में 4 जनवरी को प्रातः 11 बजे से सैक रेस, नीम्बू चम्मच दौड़ एवं जलेबी दौड, 5 जनवरी को प्रातः 11 बजे सितोलिया (महिला) एवं दोपहर 2 बजे रूमाल झपट्टा (महिला), 6 जनवरी को प्रातः 11 बजे हरदडा (पुरूष) दोपहर 12 बजे दादा पोता दौड, 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे महिला तीन टांग दौड एवं दोपहर 12 बजे म्यूजिकल चेयर (महिला व पुरूष), 8 जनवरी को प्रातः 11 बजे महिलाओं द्वारा मटका दौड एवं दोपहर 2 बजे रस्सा कसी (महिला व पुरूष), 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे वालीबॉल प्रतियोगिता समैसिंग (पुरूष), 10 जनवरी को प्रातः 10 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता (महिला) का आयोजन किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए श्री फाउण्डेशन गोठडा नवलगढ़ प्रायोजक होंगे वहीं व्यवस्थाएं शेखावाटी पब्लिक स्कूल हेतमसर की ओर से की जाएगी।
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम ः
मेले में 4 जनवरी को सायं 5 बजे से दी रेनबो सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से सोलो डान्स प्रतियोगिता, 5 जनवरी को सायं 5 बजे शेखावाटी पब्लिक स्कूल हेतमसर के सौजन्य से ओपन डान्स-रंगीलो राजस्थान सामूहिक, 6 जनवरी को सायं 5 बजे से महालक्ष्मी ज्वैलर्स के सौजन्य से एक शाम शहीदों के नाम, 7 जनवरी को सायं 5 बजे से रीको लिमिटेड के सौजन्य से अन्तर विद्यालय प्रतियोगिता, 8 जनवरी को सायं 5 बजे से महिला अधिकारिता विभाग के सौजन्य से अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता, 9 एवं 10 जनवरी को सांय 5 बजे से पर्यटन विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा 11 जनवरी को सायं 5 बजे से श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबडेवाला यूनिवर्सिटी चुडेला के सौजन्य से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।