बीसीसीआई ने एक समारोह में 2019-20 सत्र के लिए शीर्ष पुरुष और महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया।भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को भी ‘लाइफटाइम अचीवमेंट ‘ अवार्ड से सम्मानित किए गए तो वही पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और मुख्य कोच रवि शास्त्री को भी लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इस अवार्ड समारोह में गिल से लेकर रोहित शर्मा को भी पुरुस्कार मिला। इतना ही नहीं बीसीसीआई द्वारा आयोजत समारोह में भारतीय क्रिकेटर काफी स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए।

कोच राहुल द्रविड़,रोहित शर्मा,मोहम्मद सिराज,मोहम्मद शमी से लेकर शुभमन गिल भी अवार्ड शो में काफी स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए। क्रिकेटरों ने सोशल मिडिया पर अवार्ड नाइट की कई फोटोज शेयर की है जिसपर फैंस काफी जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे है।खबरों के अनुसार इस अवार्ड शो में विराट कोहली मौजूद नहीं थे।कोहली निजी कारणों के कारण अवार्ड नाइट में शामिल नहीं हो पाए थे।
साल 2019 -20 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के धाकड़ प्र्दशन के लिए मोहम्मद शमी को बेस्ट खिलाडी का अवार्ड मिला।शमी ने इस मोके पर कहा की टिम और देश के लिए में चोट में भी खेल सकता हु।बाद में क्या होगा वे देखा जाएगा।शमी इस मोके पर काफी खुश है।शमी के बाद 2020 -21 के बेस्ट भारतीय खिलाडी की बारी थी।इस बार अशिवन को बेस्ट क्रिकेटर का आवार्ड दिया गाय।अशिवन के बाद अगले साल के लिए जसप्रीत बुमराह को यह अवार्ड दिया गया।पिछले साल के जबरदस्त पर्दशन के कारण शुभमन गिल को यह अवार्ड दिया गया। हर खिलाडी अपने अवार्ड को लेकर काफी खुश था।