सेडान बॉडी टाइप के साथ आने वाली गाड़ियों की लोकप्रियता अलग स्तर की है।इनका कस्टमर बेस भी अलग है।सेगमेंट में अलग अलग तरह के गाड़िया लॉन्च होती है।इन्हे ग्राहकों के द्वारा काफी प्यार दिया जाता है।वही कुछ ऐसी सेसन कार है जो सेफ्टी के मामले में जबरदस्त है और इनकी कीमत भी 10 लाख रुपए के निचे है।तो चलिए जानते है इनके बारे में
टाटा टैगोर
सेफेस्ट सेडान कारो की लिस्ट में टाटा की तरफ से पेश की जाने वाली टाटा टैगोर का नाम जुड़ गया है।इसको 4 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग दी गई है। GNCAP क्रेश टेस्ट में इस गाड़ी ने 2.52/17 एडल्ट सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी के तोर पर इसमें 34.15/49 अंक हासिल है।इसकी कीमत भी 10 लाख रुपए से कम है।
हौंडा एमजे
सेफेस्ट सेडान के मामले में हौंडा की एक और गाड़ी आती है हौंडा अमेज।इसे आल ओवर सेफ्टी रेटिंग 5 में से 4 दी गई है।इसमें जो इंजन मौजूद है वह 88.50 bhp की शक्ति और 145 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट पैदा करता है।गाड़ी में ऑटोमेटिक सीवीटी ट्रांशमिशन मौजूद है।
हौंडा सिटी 4th gen
हौंडा की इस गाड़ी को भी सेफ्टी मामलो में 4 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग मिली हुई है।इसके 4th मेनुअल वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपए से कम है।इसे एडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में से 12.03 अंक दिए है और चाइल्ड सेफ्टी के पैमाने पर 49 में से 38.27 अंक मौजूद है।