ये चीज गुड़हल के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे में फूलों की उपज को बढ़ाते है तो चलिए जानते जा कौन सी चीज है।
गुड़हल की हर डाल पर खिलेंगे अनगिनत फूल
गुड़हल एक खूबसूरत फूल का पौधा है अक्सर कई बार गुड़हल के पौधे में पोषक तत्व की कमी से पौधे की ग्रोथ सही से नहीं होती है ऐसे में पौधे को पोषक तत्व से भरपूर फर्टिलाइजर की जरूरत होती है आज हम आपको गुड़हल के पौधे के लिए एक ऐसे लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधे में फूलों की संख्या को कई गुना बढ़ाता है ये फर्टिलाइजर को आपको अपने घर में ही पौधे के लिए आसानी से तैयार कर सकते है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

गुड़हल के पौधे में डालें ये चीज
गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको चावल के मांड के बारे में बता रहे है ये एक प्राकतिक उर्वरक के रूप में काम करता है ये पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्रदान करता है और उसकी वृद्धि को बढ़ावा देता है। चावल के मांड में मौजूद पोषक तत्व जैसे की नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम होते है जो पौधे की ग्रोथ और फूलों की उपज को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद होते है। चावल का मांड पौधे की जड़ों को मजबूत बनाता है जिससे पौधा पानी और पोषक तत्वों को बेहतर ढंग से अवशोषित कर पाता है। गुड़हल के पौधे में चावल के मांड का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
गुड़हल के पौधे में चावल के मांड का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए चावल को पकाते समय जो मांड निकलता है उसे निकाल कर उसमे थोड़ा पानी मिलाकर गुड़हल के पौधे में डालना है इस फर्टिलाइजर को स्प्रे बोतल में भरकर पौधे में स्प्रे भी कर सकते है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में नई कलियाँ बनेगी और फूल खूब अधिक संख्या में खिलेंगे। इसका उपयोग महीने में 2 बार पौधे में कर सकते है।