ये मुफ्त का फर्टिलाइजर लौकी के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। इसमें मौजूद तत्व पौधे में लौकी की उपज को बढ़ाने का काम करते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
लौकी के पौधे के लिए बेहद करामाती ये सफेद पानी
अक्सर कुछ लोग अपने बगीचे में लगे लौकी के पौधे से बहुत परेशान रहते है की इसमें फूल तो आते है लेकिन झड़ जाते है आज हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो लौकी के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होता है इस फर्टिलाइजर में बहुत अधिक पोषक तत्व होते है जो लौकी की उपज को बढ़ाने में गुणकारी साबित होते है। इसे आप अपने घर में आसानी से तैयार कर सकते है। इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान होता है इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधे को भरपूर नुट्रिशन देते है। जिससे पौधे की ग्रोथ भी तेजी से होती है।

लौकी के पौधे में डालें ये चीज
लौकी के पौधे में डालने के लिए हम आपको चावल के पानी के बारे में बता रहे है चावल का पानी एक प्राकृतिक फर्टिलाइजर के रूप में काम करता है ये पौधे की जड़ों को मजबूत बनाता है जिससे वे अधिक पोषक तत्व अवशोषित कर पाते है। चावल के पानी में कार्बोहाइड्रेट, जस्ता, लोहा, सल्फर, विटामिन, नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम के गुण होते है जो पौधे के विकास के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक होते है चावल का पानी मिट्टी की उर्वरता को भी बढ़ाने में मदद करता है जिससे पौधों में फूल और फल के विकास को बढ़ावा मिलता है। लौकी के पौधे में चावल के पानी का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
लौकी के पौधे में चावल के पानी का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए चावल धोते समय जो पानी निकलता है उसे फेंकने के बजाय लौकी के पौधे में हफ्ते में एकबार डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण प्राप्त होगा जिससे पौधे में फूलों और फलों की वृद्धि तेजी से होगी। इसका उपयोग महीने में चार बार पौधे में कर सकते है।