ये चीज नींबू के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है इसमें कई तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
गर्मियों में रसीले फलों से लद जाएगा नींबू का पौधा
गर्मियों के मौसम नींबू के पौधे में फलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए और फलों की वृद्धि के लिए अच्छी खाद और फर्टिलाइजर देना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो नींबू के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होती है ये चीज फलों के साइज को भी बढ़ाने में मदद करती है इसमें कई तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे पैदावार अच्छी जबरदत्स होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
नींबू के पौधे में डालें ये चीज
नींबू के पौधे में डालने के लिए हम आपको एप्सम सॉल्ट के बारे में बता रहे है नींबू के पौधे में एप्सम सॉल्ट मैग्नीशियम की कमी को दूर करने में असरदार होता है। ये नींबू के पौधे को मजबूत और स्वस्थ बनाता है और फलों की पैदावार को बढ़ाता है। एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम, सल्फर और ऑक्सीजन होता है जो नींबू के पौधे के लिए महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते है। नींबू के पौधे में मैग्नीशियम की कमी से पत्तियाँ पीली पड़ने लगती है लेकिन एप्सोम सॉल्ट इस समस्या को ठीक करता है। नींबू के पौधे में एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
नींबू के पौधे में एप्सम सॉल्ट का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट को डालकर अच्छे से मिलाना है फिर नींबू के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके पौधे में डालना है इसके अलावा नींबू के पौधे में पोटाश का उपयोग भी कर सकते है। ऐसा करने से नींबू के पौधे को भरपूर पोषण मिलता है जिससे पौधे में फलों की पैदावार बढ़ती है और साइज मोटा होता है।