Gautam Gambhir : मुंबई टेस्ट मैच में शर्मनाक हार के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा को तो हटाने की भी मांग की जा रही है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह से हिलाने वाली खबर सामने आ रही है। जिसका दावा है कि मौजूदा समय में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।
Gautam Gambhir और रोहित शर्मा के रिश्ते खराब
भारतीय टीम जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी है, उसके बाद से ही अब ड्रेसिंग रूम से खबरें लीक होना शुरू हो गई है। न्यूज 24 स्पोर्ट्स की खबर की मानें तो अब टीम इंडिया में 3 ग्रुप बंट गए हैं। जिसमें से कुछ खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के साथ हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ी हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं।
जबकि तीसरे ग्रुप में वो खिलाड़ी शामिल हैं, जो सिर्फ अपने काम से काम रख रहे हैं और दोनो ही ग्रुप का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। इस खबर के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के रिश्ते खराब हो गए हैं। दरअसल दोनो ही दिग्गज टीम इंडिया को अपनी तरह से चलाना चाहते हैं। जिसकी वजह से विवाद बढ़ता जा रहा है।
कहीं बुरे दौर की तरफ तो नहीं बढ़ रही टीम इंडिया
इसके पहले जब भी टीम इंडिया के कप्तान और हेड कोच आपस में भिड़े हैं, तो भविष्य खराब ही रहा है। चाहे बात सौरव गांगुली और ग्रेग चैपल की लड़ाई की हो या फिर विराट कोहली और अनिल कुंबले की लड़ाई की। दोनो ही बार टीम इंडिया को बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा था।
अब अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और रोहित शर्मा के बीच रिश्ते नहीं सही रहते तो फिर टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन और भी ज्यादा खराब हो सकता है। आने वाले समय में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा लेना है, जहां पर अब टीम इंडिया का जीतना मुश्किल नजर आ रहा है।