Gautam Gambhir: भारतीय टीम (Team India) अभी वेस्टइंडीज में मौजूद है, जहां टीम इंडिया आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सुपर 8 में पहुंच चुकी है और अब वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए मैदान पर उतरेगी, जहां उसका सामना अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा. भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इस आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया का कोच पद छोड़ देंगे और अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया की कमान संभालने वाले हैं.
गौतम गंभीर ने बीसीसीआई (BCCI) के सामने कुछ शर्ते रखी हैं, जिसके वजह से उनके कोच बनते ही टीम इंडिया से 4 दिग्गज खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है. चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं वो 4 खिलाड़ी जिनका गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के भारतीय कोच बनते ही खत्म हो जायेगा करियर..
1.विराट कोहली को अब सिर्फ 2 फ़ॉर्मेट में मौका देंगे Gautam Gambhir
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि विराट कोहली मौजूदा समय में विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. ऐसे में उनके उपर काफी वर्कलोड है. ऐसे में गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली को सिर्फ 2 फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा होना चाहिए. गौतम गंभीर चाहते हैं कि विराट कोहली, भारत के लिए सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलें.
गौतम गंभीर चाहते हैं कि विराट कोहली टी20 क्रिकेट पर फोकस कम कर दें, जिससे उनका करियर लंबा चल सके. गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच रिश्ते पिछले कुछ समय पहले खराब रहे हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में देखने को मिला कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच अब सब कुछ सही हो चूका है ऐसे में गौतम गंभीर चाहते हैं कि विराट कोहली सिर्फ 2 फ़ॉर्मेट में ही भारतीय टीम के लिए खेलें और युवा खिलाड़ियों को टी20 में अपनी जगह दें.
2.रोहित शर्मा
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोच बनते ही रोहित शर्मा को भारतीय टी20 टीम में नहीं देखना चाहते हैं. ऐसे में गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि उनके कोच बनते ही रोहित शर्मा से टी20 टीम की कमान छीन ली जाए और किसी युवा खिलाड़ी को ये कमान सौंपी जाए.
रोहित शर्मा का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन पिछले कुछ समय से कुछ खास नहीं रहा है. रोहित शर्मा पिछले 2 आईपीएल सीजन से भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं. इस आईपीएल में भी सिर्फ 2 मैचों में उनके बल्ले से रन आए हैं और उनमे भी टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में गौतम गंभीर अब रोहित शर्मा को टी20 टीम में खेलते नहीं देखना चाहते हैं.
3.रविंद्र जडेजा
व्हाइट बॉल क्रिकेट में अगर किसी भारतीय खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा निराश किया है, तो वो रविंद्र जडेजा ही हैं. रविंद्र जडेजा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया को निराश किया था. उसके बाद आईसीसी विश्व कप 2023 में भी उन्होंने भारतीय टीम के लिए कोई खास प्रदर्शन नहीं किया.
अब अगर टी20 विश्व कप 2024 पर नजर डालें तो रविंद्र जडेजा गेंद और बल्ले से अब तक कुछ भी खास करने में असफल रहे हैं. रविंद्र जडेजा, आईपीएल 2024 में भी बेहद औसत खिलाड़ी रहे हैं. आईपीएल 2023 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को अकेले दम पर जीत जरुर दिलाया था, लेकिन उसके बाद से ही उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
रविंद्र जडेजा अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आयेंगे. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोच बनते ही उन्हें टीम इंडिया के वनडे और टी20 टीम में नहीं देखना चाहते हैं.
4.मोहम्मद शमी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की नजर मोहम्मद शमी पर है. गौतम गंभीर चाहते हैं कि मोहम्मद शमी के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें टी20 क्रिकेट का हिस्सा नहीं होना चाहिए. गौतम गंभीर की कप्तानी में मोहमद शमी खेल चुके हैं, ऐसे में गौतम गंभीर को पता है कि ये खिलाड़ी अकेले दम पर मैच पलटना जानता है.
ऐसे में गौतम गंभीर चाहते हैं कि मोहम्मद शमी टेस्ट और वनडे पर फोकस करें, टी20 मैचों में वो कम ही नजर आएं. मोहम्मद शमी को गौतम गंभीर, साउथ अफ्रीका में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2027 में खेलते देखना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने मोहम्मद शमी को आईपीएल खेलने की छूट दे रखी है.