Bihar Gaya Bullet Train Route : हाई स्पीड रेल चलाने की योजना बनाई जा रही है। जिसे बुलेट ट्रेन के नाम से भी जाना जाएगा। बता दे कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से यह बुलेट ट्रेन गुजरेगी। इसके लिए गया जिला में 75 किलोमीटर तक भूमि को चिन्हित कर लिया गया है। वाराणसी पटना हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की लंबाई लगभग 799 किलोमीटर तक होगी और यह 13 प्रमुख स्टेशन से होकर गुजरने वाली है। आईए जानते हैं बिहार के गया जिला में बुलेट ट्रेन के लिए कौन सा जगह पर स्टॉपेज बनेगा।
Bihar Gaya Bullet Train Route
गया जिला के साथ-साथ पूरे बिहार वासियों के लिए एक बार फिर से बड़ा सौगात मिला है। केंद्र सरकार के फैसले के बाद गया जिला में भी बुलेट ट्रेन का स्टेशन (Gaya Bullet Train Station) बनाया जाएगा। गया जिला में इस रेल के लिए 75 किलोमीटर जमीन को चिन्हित भी किया गया है।
जहां पर स्टेशन बनाए जाएंगे वहां पर जमीन मालिकों से बात किया जा रहा है। इसके साथ ही चिन्हित जमीन मालिकों को मुआवजा देने और लोगों से राय लेने के लिए जिला परिषद सभागार में एक बैठक भी किया गया है। बैठक के दौरान समाहर्ता परितोष को मार के साथ नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी और कुछ जमीन के मालिक भी शामिल थे। बैठक के दौरान हाई स्पीड रेल की योजना नक्शा और जमीन अधिग्रहण के बारे में बताया गया है।
वाराणसी-पटना -हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर
अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि वाराणसी पटना हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की परियोजना पर तेजी से कम हो रहा है। अभी इसका विस्तृत परियोजना रिपोर्ट नहीं बनाया गया है लेकिन जमीन सर्वे का काम बहुत तेजी के साथ चल रहा है। गया जिला में मानपुर में इस रेल का मुख्य स्टेशन बनाए जाने की संभावना है। यह कॉरिडोर लगभग 799 किलोमीटर लंबे होंगे और वाराणसी से हावड़ा तक यह जाएगा। बुलेट ट्रेन की अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चलेगी। ऑस्टिन यह रेल 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हाई स्पीड ट्रेन गया पटना और बक्सर में ठहरेगा।
गया के साथ-साथ इन स्टेशनों से भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन
बता दे की हाई स्पीड रेल कॉरिडोर तेरा प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। प्रमुख स्टेशन का नाम शामिल है। वाराणसी, उत्तर प्रदेश, बक्सर, जहानाबाद, आरा, गया, कोडरमा, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान, दानकुनी और कोलकाता पश्चिम बंगाल है।
गया में बुलेट ट्रेन के लिए इस जगह जमीन किया जा रहा है चिन्हित
बताया जा रहा है कि गया में बुलेट ट्रेन दौड़ने की पहल शुरू किया गया है। ऐसे में मानपुर तरफ बुलेट ट्रेन चलाई जाने की बात कही गई है। यहां के जमीन मालिकों को इसकी सूचना भी दिया गया है। इसके साथ इसके लिए स्थानीय लोगों से बात भी किया गया है। जमीन अधिग्रहण को लेकर एक मीटिंग भी किया गया था लेकिन आयोजित बैठक में जमीन मालिक बहुत कम पहुंच पाए थे। जो भी जमीन मालिक पहुंचे थे उनको इस परियोजना के बारे में जानकारी दिया गया। हाई स्पीड रेल कॉरिडोर गया और आसपास के इलाकों के विकास के लिए सबसे अच्छा साबित होने वाला है।