wheat price hike : गेहूं का रेट हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। अब गेहूं के भाव में तगड़ा उलटफेर हुआ है। गेहूं के दाम (wheat rate today) अनियंत्रित होने से उपभोक्ताओं को अब रोटी महंगी पड़ रही है। हालांकि, किसानों को गेहूं बिक्री पर अधिक मुनाफा मिल रहा है। अधिकतर मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं के अधिकतम रेट में फेरबदल हुआ है। आइये जानते हैं कितने हो गए गेहूं के दाम।
गेहूं के दामों में इस माह के शुरू से ही उछाल देखने को मिल रहा है। लगातार गेहूं के भाव (gehu ka taja bhav) में हो रही बढ़ौतरी के बाद रेट हाईलेवल पर जा पहुंचे हैं। मंडियों में गेहूं के रेट (gehu ka rate) में बढ़ौतरी होते ही गेहूं की आवक भी जोर पकड़ गई है।
इसके साथ ही गेहूं की बिक्री भी बढ़ी है। हालांकि पिछले माह दामों में स्थिरता आने पर किसानों ने गेहूं को स्टॉक करना शुरू कर दिया था। इसके विपरीत अब विभिन्न राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में चहल पहल बढ़ गई है।
अब 1 क्विंटल गेहूं के इतने हैं दाम-
हालिया बढ़ौतरी के बाद गेहूं के दाम एमएसपी (wheat MSP) 2425 रुपये से 1500 रुपये ऊपर हो गए हैं। इस हिसाब से प्रति क्विंटल गेहूं के अधिकतम दाम (wheat Maximum Price) 3925 रुपये तक पहुंच गए हैं।
हालांकि, कुछ मंडियों में भाव इससे कम भी हैं, यह अंतर गेहूं की किस्मों व गुणवत्ता के कारण है। अगर गेहूं के न्यूनतम भाव (wheat minimum price) की बात करें तो ये एमएसपी से ऊपर ही चल रहे हैं। कुल मिलाकर इस समय किसानों को गेहूं बिक्री पर पहले से अधिक ही मुनाफा मिल रहा है।
मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
इंदौर 2488 3155
धार 2465 3190
अलीराजपुर 2555 3562
बुरहानपुर 2469 3299
बनापुर 2541 3156
हनुमाना 2418 3275
विदिशा 2320 3925
उत्तर प्रदेश में गेहूं के दाम-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
बछरावां 2459 3265
अकबरपुर 2425 3156
मोहम्मदाबाद 2565 3385
बरौत 2440 3670
सहारनपुर 2445 3040
मोठ 2510 3146
अलीगढ़ 2415 3230
घिरौर 2490 3465
राजस्थान में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
श्री गंगानगर 2455 3154
राजगढ़ 2488 3252
चुरू 2470 3168
जोधपुर 2390 2946
जयपुर 2380 3160
उदयपुर 2410 3255
बीकानेर 2440 3359
नागौर 2335 3259
नोट : गेहूं के भाव (wheat rate today) रुपये प्रति क्विंटल में हैं।