wheat rate Hike : गेहूं के भाव में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। अब गेहूं का रेट सातवें आसमान पर चला गया है। अगस्त और सितंबर के बाद अब अक्टूबर महीन में गेहूं का रेट हाई लेवल पर चल रहा है। गेहूं में तेजी आने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। इससे किसानों के भी चेहरे खिल गए हैं। अधिकतर मंडियों में गेहूं के दाम (gehu ka bhav) एमएसपी से ऊपर चल रहे हैं। आईये नीचे खबर में जानते हैं गेहूं का ताजा मंडी भाव
सीजन के बाद से गेहूं के भाव में नरमी देखने को मिल रही है। लेकिन अब अचानक गेहूं के रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचा है। गेहूं के भाव में 26 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी देखने को मिली है। गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP से ऊपर जा पहुंचा है। इस कारण किसानों की आमदनी में भी इजाफा हुआ है। गेहूं के रेट उछलने से मंडियों में गेहूं की आवक तेजी से बढ़ी है। अब उन किसानों को सबसे ज्यादा मुनाफा हो रहा है जिन्होंने सीजन के समय गेहूं का स्टॉक किया था।
MSP से ऊपर बिक रही गेहूं –
इस समय गेहूं का रेट एमएसपी (wheat MSP) 2425 रुपये से करीब 400 से 500 रुपये ऊपर चल रहा है। इस उछाल के बाद गेहूं के अधिकतम दाम 3000 रुपये क्विंटल तक पहुंच चुके हैं। कई मंडियों में रेट (mandi rate today) इससे कम भी हैं, गेहूं का न्यूनतम भाव 2350 रुपये क्विंटल के करीब चल रहा है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश (MP wheat rate) सहित अधिकतर राज्यों में गेहूं के भाव में इजाफा हुआ है।
दिल्ली मंडी लारेंस रोड
यूपी लाइन गेहूं भाव 2790 से 2795
राजस्थान लाइन गेहूं भाव 2790 से 2795
एमपी लाइन गेहूं भाव 2790 से 2795
दाहोद मंडी
गेहूं मिल भाव 2650
कोटा मंडी
मिल क्वालिटी भाव 2475 से 2525
गंजबसोदा मंडी
मिल क्वालिटी भाव 2350 से 2400
जोधपुर मंडी
गेहूं भाव 2680
अमृतसर मंडी
गेहूं भाव 2650
जबलपुर मंडी
गेहूं भाव 2350 से 2600
गोरखपुर मंडी
गेहूं भाव 2590
पिपरिया मंडी
गेहूं भाव 2460 से 2550
गंगानगर मंडी
गेहूं भाव 2525 से 2565
बीकानेर मंडी
गेहूं भाव 2530 से 2600
बारां मंडी
मिल क्वालिटी भाव 2450 से 2500
आगरा मंडी
गेहूं नेट भाव 2675
अहमदाबाद मंडी
गेहूं भाव 2750
गुवाहाटी मंडी
गेहूं (नेट) भाव 2950
भुवनेश्वर मंडी
गेहूं (नेट) भाव 2800
सतारा मंडी
गेहूं (4% छूट) भाव 3000
लखीमपुर मंडी
गेहूं (नेट) भाव 2630
इंदौर मंडी
गेहूं (3% छूट) भाव 2775
अलवर मंडी
गेहूं भाव ₹2670
मैनपुरी मंडी
गेहूं भाव ₹2660
जलगांव मंडी
गेहूं (3.5% छूट) भाव 2850
