Wheat Price hike : गेहूं उत्पादक किसानों के लिए गुड न्यूज़ है। दरअसल पिछले काफी दिनों से गेहूं का भाव स्थिर चल रहा था। लेकिन अब अचानक गेहूं के रेट में तेजी आई है। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही गेहूं के रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। अब एक बार फिर से मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ने लगी है। किसानों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है। चलिए जानते हैं लेटेस्ट रेट –
गेहूं की कीमतों में सोने जैसी रफ्तार देखने को मिल रही है। आए दिन गेहूं के रेट नया रिकॉर्ड बना रहे हैं, जिसके चलते किसानों को लाभ हो रहा है। दरअसल, सीजन के समय कम रेट होने के कारण किसानों ने गेहूं का स्टॉक (Gehu Ka Latest Rate) करना शुरू कर दिया था और अब गेहूं में तेजी (Wheat Rate Hike) आने के बाद किसान अपनी फसलों को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं। गेहूं के रेट हाई पर जाते ही व्यापारी भी हरकत में आ गए हैं।
अब इतने हो गए गेहूं के रेट –
इस बार सरकार ने गेहूं का MSP 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है और देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं MSP से ऊपर बिक रही है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान की ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव हाई लेवल पर जा पहुंचा है। तीनों ही राज्यों की कई मंडियों में गेहूं 3000 प्रति क्विंटल से ऊपर बिक रहा है। वहीं कुछ मंडियों में गेहूं का दाम कम भी है। चलिए जानते हैं प्रमुख मंडियों में गेहूं का लेटेस्ट रेट।
मध्य प्रदेश में गेहूं के दाम-
विदिशा मंडी में शरबती गेहूं के दाम 4100 रुपये क्विंटल
दड़ा गेहूं के दाम 3750 रुपये प्रति क्विंटल
उत्तर प्रदेश (UP wheat price) में गेहूं का भाव-
हरगांव 2446
आनंदनगर 2438
अकबरपुर 2422
अलीगढ़ 2412
घिरौर 2417
बछरावां 2426
बरौत 2433
मोहम्मदाबाद 2444
पुखरायां 2450
फैजाबाद 2365
अलीगढ़ 2510
राजस्थान में गेहूं के रेट – (rajasthan wheat price)
उदयपुर मंडी में गेहूं के दाम 3950 रुपये प्रति क्विंटल
अजमेर, बीकानेर, जोधपुर 3780 रुपये प्रति क्विंटल
जयपुर की मंडियों में गेहूं के दाम 3760 से लेकर 3980 रुपये प्रति क्विंटल
बस्सी मंडी में गेहूं का रेट 4050 रुपये प्रति क्विंटल
आने वाले दिनों में कितनी महंगी होगी गेहूं –
बाजार जानकारों का कहना है कि गेहूं के भाव में तेजी का दौर अगले कई दिनों तक जारी रहेगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार गेहूं के दाम शादी के सीजन में और बढ़ेंगे, तब आटे की मांग बढ़ने से गेहूं के दाम (wheat rate 2025) बढ़ सकते हैं। बढ़ती मांग का असर आटे व गेहूं के रेट (wheat flour price) पर देखने को मिल सकता है। बाजार जानकारों के अनुसार त्योहारी सीजन के बाद नवंबर व दिसंबर में किसानों को गेहूं के रेट (wheat price hike) अधिक मिलने से उनका मुनाफा बढ़ सकता है।