Wheat Rate Down : गेहूं के भाव में इस महीने की शुरुआत में कुछ तेजी देखने को मिली थी, लेकिन यह तेजी अधिक दिनों तक बरकरार नहीं रह सकी और अब गेहूं के दाम (wheat price today) धड़ाम से जमीन पर आ गिरे हैं। इससे किसानों में साफ तौर से मायूसी झलक रही है। आइये जानते हैं अब 1 क्विंटल गेहूं के दाम कितने हो गए हैं।
सीजन की शुरुआत में तेजी पर ट्रेंड करने वाले गेहूं के दाम (gehu ka bhav) अब धड़ाम से जमीन पर आ गिरे हैं। कुछ दिन पहले तक तो किसान अधिक रेट पर गेहूं बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे थे लेकिन अब गेहूं के भाव (wheat rate update) में तगड़ी गिरावट के बाद फसल की लागत पूरी होने की भी नौबत है।
इस कारण कई किसानों ने तो गेहूं को स्टॉक करना शुरू कर दिया है। ज्यादातर मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं की आवक भी रेट घटने के साथ ही कम हो गई है। इसका असर बिक्री पर भी पड़ा है।
प्रति क्विंटल पर इतने गिरे गेहूं के दाम-
गेहूं के दामों (gehu ka bhav) में अब 400 रुपये तक की गिरावट प्रति क्विंटल के हिसाब से आई है। ऐसे में 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक बिकने वाला गेहूं अब 2600 रुपये प्रति क्विंटल के रेट पर आ गया है। अधिकतर मंडियों (mandi bhav today) में औसत भाव अब यही बना हुआ है।
मध्य प्रदेश में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
धार 2363 2590
गुलाबगंज 2402 2612
पिपल्या 2403 2651
पंधाना 2304 2561
बेरसिया 2432 2710
चौरई 2481 2560
सीहोर 2484 2744
राजस्थान में गेहूं के दाम-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
बस्सी 2478 2557
भवानी मंडी 2396 2516
सूरतगढ़ 2403 2523
डूडा 2412 2682
कवाई सलपुरा 2435 2554
लालसोट 2464 2535
दौसा 2405 2540
रामगंज मंडी 2494 2623
पदमपुर 2442 2511
बूंदी 2497 2558
कपासन 2351 2551
उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
इलाहाबाद 2422 2628
पीलीभीत 2485 2569
संडीला 2456 2558
मुस्करा 2363 2567
छर्रा 2484 2508
नोट – गेहूं का भाव रुपये प्रति क्विंटल है।