wheat Rate hike : गेहूं के भाव अब सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। पिछले कई दिनों से गेहूं के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन अब गेहूं के रेट ने रुकने का नाम नहीं लिया है। अधिकांश मंडियों में गेहूं के भाव हाईलेवल पर ट्रेंड कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अब गेहूं के रेट ने न रूकने वाली रफ्तार पकड़ ली है। आइए खबर में आपको बताते है कि ताजा मंडी भाव क्या है।
गेहूं के भाव इन दिनों रॉकेट की रफ्तार पकड़े हुए है। गेहूं के दाम बढ़ने से किसानों को फायदा हो रहा है, लेकिन आम लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। देश की अधिकांश मंडियों में गेहूं के दाम में तेजी आई है। पिछले महीने गेहूं के भाव स्थिर थे, लेकिन अब फिर से तेजी आने से आवक और खरीद-बिक्री बढ़ गई है। चलिए जानते है कि देश की मंडियों में गेहूं के भाव क्या चल रहे है।
अब इतने हो गए गेहूं का ताजा रेट –
गेहूं के भाव (gehu ke daam) में तगड़ी बढ़ौतरी हुई है। इससे अधिकतम रेट 2890 रुपये क्विंटल हो गया है। इससे पहले यह 2690 रुपये क्विंटल पर ट्रेंड कर रहा था। इस समय MSP 2426 रुपये (wheat MSP) क्विंटल से काफी ऊपर गेहूं का अधिकतम भाव चल रहा है। हालांकि कुछ मंडियों में रेट (mandi bhav today) इससे थोड़ा कम या ज्यादा भी है।
दिल्ली मंडी लारेंस रोड (delhi gehu rate)
MP लाइन गेहूं का भाव 2806 से 2810
UP लाइन गेहूं का भाव 2806 से 2811
राजस्थान लाइन गेहूं का भाव 2806 से 2808
बुलंदशहर मंडी (Bulandshahr Mandi)
गेहूं भाव 2660
ग्वालियर मंडी (Gwalior Mandi)
गेहूं भाव 2660
अमृतसर मिल डिलीवरी (Amritsar)
गेहूं नेट 2660
श्री गंगानगर मंडी (Sri Ganganagar Mandi)
गेहूं भाव 2636 से 2676
बीकानेर मंडी (Bikaner Mandi)
गेहूं भाव ₹2660 से 2608
जोधपुर मिल डिलीवरी (Jodhpur Mandi RAte)
गेहूं 1% छूट भाव 2720
आगरा मिल डिलीवरी (Agra Wheat rate)
उत्तर प्रदेश बिलिंग गेहूं नेट भाव 2676
किच्छा मिल डिलीवरी
उत्तर प्रदेश गेहूं नेट भाव 2736
अहमदाबाद मिल डिलीवरी (Ahmedabad gehu Bhav)
गेहूं भाव 2820 से 2890
भुवनेश्वर मिल डिलीवरी (Bhubaneshwar Mandi bhav)
गेहूं नेट भाव 2820
इंदौर मिल डिलीवरी (Indore)
गेहूं भाव 2806
लखीमपुर मिल डिलीवरी (Lakhimpur)
गेहूं नेट भाव 2640
रोहतक मंडी (Rohtak)
गेहूं नेट भाव 2660
जमशेदपुर मंडी (Jamshedpur)
गेहूं नेट भाव 2760
धनबाद मंडी (Dhanbad, Bihar)
गेहूं नेट भाव 2760
फर्रुखाबाद मंडी (Farrukhabad)
गेहूं नेट भाव 2640
दरभंगा मंडी (Darbhanga)
गेहूं नेट भाव 2770
दुर्ग मंडी (Durg)
गेहूं 2660 मंदी
रांची (Ranchi)
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2740
गढ़वा (Garhwa)
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2600
पलामू (Palamu)
गेहूं मिल डिलीवरी भाव 2600
बरेली (Bareilly)
गेहूं नेट भाव 2640
लुधियाना (Ludhiana)
गेहूं नेट भाव 2660 से 2710
कोटकपुरा (Kotakpura)
गेहूं भाव 2600
जयपुर (Jaipur)
गेहूं नेट भाव 2730
अलवर (Alwar)
गेहूं भाव 2660
नोट – गेहूं के रेट (wheat price today) रुपये प्रति क्विंटल में हैं।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		