wheat rate hike : गेहूं उत्पादक किसानों के लिए गुड न्यूज है। दरअल पिछले काफी दिनों से गेहूं के रेट स्थिर बने हुए थे। हालांकि अब अचानक गेहूं में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आज यानी 5 नवंबर 2025 को देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं के रेट में तेजी दर्ज की गई है। अधिकतर मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP से ऊपर कारोबार कर रहा है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव।
गेहूं के भाव में सीजन के बाद से ही लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सरकार ने साल 2025 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एसपी 2425 रुपए प्रति क्विंटल तक तय किया है। देश की अधिकतर मंडियो में गेहूं का भाव एसपी से ऊपर चल रहा है। इसकी वजह से किसानों को अधिक मुनाफा हो रहा है। किसानों ने सीजन के समय गेहूं का स्टॉक कर दिया था अब जैसे ही मंडियों में गेहूं के रेट बढ़ते हैं। वैसे ही स्टॉक गेहूं को ऊंचें दामों पर बेचकर मुनाफा बुक कर रहे हैं। गेहूं के रेट (wheat Price) में आई तेजी के बाद मंडियों में व्यापारी भी हलचल में आ गए हैं।
फसलों के MSP में बढ़ौतरी
केंद्र सरकार ने किसानों को इस बीच एक और बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल सरकार ने 2026-27 के लिए गेहूं, सरसों, धान, जो, चना, मूंग समेत कई अन्य फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP में बढ़ौतरी कर दी है। गेहूं के एमएसपी में 160 रुपए की वृद्धि की गई है। दरअसल 2025 में गेहूं MSP 2425 से बढ़कर 2026-27 के लिए 2585 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है।
MSP से ऊपर चल रहा गेहूं का भाव
फिलहाल ज्यादातर मंडियो में गेहूं और सरसों के भाव में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज 5 नवंबर 2025 को गेहूं का अधिकतम भाव 2850 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है, हालांकि गेहूं का न्यूनतम भाव (wheat minimum price) 2400 प्रति क्विंटल है। ज्यादातर मंडियों में गेहूं MSP (wheat MSP) से 450 प्रति क्विंटल महंगी बिक रही है। हालांकि कुछ मंडियों में गेहूं के भाव कम भी है। यह अंतर गेहूं की किस्म और गुणवत्ता के कारण है।
कानपुर देहात मंडी
गेहूं नेट भाव 2625 रुपये
मैनपुरी मंडी
गेहूं भाव 2650 रुपये
गुवाहाटी मंडी
गेहूं नेट भाव 2950 रुपये
गेहूं भाव
एमपी लाइन गेहूं का भाव 2810 से 2815 रुपये
यूपी लाइन गेहूं का भाव 2810 से 2815 रुपये
राजस्थान लाइन गेहूं का भाव 2810 से 2815 रुपये
बहराइच मंडी
गेहूं भाव 2535 रुपये
जालना मंडी
गेहूं भाव 2500/2650 रुपये
सिवानी मंडी
गेहूं भाव 2570 रुपये
सोनकच्छ मंडी
गेहूं लस्टर भाव 2400 से 2450 रुपये
गेहूं लोकवान भाव 2600 से 2750 रुपये
गेहूं पूर्णा भाव 2600 से 2750 रुपये
इटावा मंडी
गेहूं भाव 2490 रुपये
औरैया मंडी
गेहूं भाव 2480 रुपये
बेतूल मंडी
गेहूं नेट भाव 2670 रुपये
आगरा मंडी
गेहूं उत्तर प्रदेश बिलिंग भाव 2675 रुपये
किच्छा मंडी
गेहूं यूपी नेट भाव 2700 रुपये
उदयपुर मंडी
गेहूं 1.5 प्रतिशत छूट भाव 2660 रुपये
जयपुर मंडी
गेहूं नेट भाव 2715 रुपये
रायबरेली मंडी
गेहूं भाव 2670 रुपये
अहमदाबाद मंडी
गेहूं 3 प्रतिशत छूट भाव 2750 रुपये
वाराणसी मंडी
गेहूं 2 प्रतिशत छूट भाव 2850 रुपये
जलगांव मंडी
गेहूं 3.5 प्रतिशत छूट भाव 2850 रुपये
डबरा मंडी
मिल क्वालिटी गेहूं भाव 2570 रुपये
बढ़िया राज गेहूं भाव 2600 रुपये
देवास मंडी
गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2400 से 2450 रुपये
गेहूं मालवराज भाव 2500 से 2600 रुपये
गेहूं लोकवान भाव 2700 से 3100 रुपये
