Gehu variety: गेंहू की बुवाई का सीजन जल्द शुरू होने वाला है ऐसे में किसान भाई अच्छी पैदावार देने वाली किस्मो को तलाश रहे होंगे आज हम आपको गेंहू की ऐसी किस्मो के बारे में बताने जा रहे है जो आपको बम्फर पैदावार देगी तो आइये जानते है है गेंहू की इन उन्नत किस्मो के बारे में
करण नरेन्द्र
करण नरेन्द्र गेंहू की सबसे उन्नत किस्मो में से एक है बात करे इस किस्म को मात्र 4 सिचाई की जरुरत होती है और यह किस्म 65 से 82 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार देती है | इस किस्म की बुआई 25 अक्टुम्बर से 25 नवंबर की बीच कर सकते है |
करन वंदना
ये गेहूं की सबसे अच्छी किस्मो में से एक है बात करे इस किस्म को तैयार होने में 120 दिन का समय लगता है | ये किस्म 75 क्विंटल तक की पैदावार देती है |
पूसा यशस्वी
पूसा यशस्वी गेहूं की किस्म की खेती हिमाचल प्रदेश, कश्मीर में की जाती है इस गेहूं की बुवाई का उपयुक्त समय 5 नवंबर से 25 नवंबर तक माना जाता है | यह किस्म 79 क्विण्टल प्रति हेक्टेयर की बम्फर पैदावार देती है |
करण श्रिया
गेहूं की इस किस्म को मात्र एक सिचाई की जरुरत होती है इस किस्म की खेती पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश में की जाती है इस किस्म को तैयार होने में 127 दिन का समय लगता है | प्रति हेक्टेयर अधिकतम पैदावार 55 क्विंटल है।
डीडीडब्ल्यू 47
डीडीडब्ल्यू 47 में प्रोटीन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है | इस किस्म की पैदावार प्रति हेक्टेयर उत्पादन लगभग 74 क्विंटल होता है।