इंडिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज तेजी के साथ में बढ़ रहा है ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Gemopai ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में कमी कर दी है और कंपनी ने अपने पॉपुलर मॉडल्स Astrid Lite, Ryder और Ryder SuperMax की कीमत में कटौती की है ऐसे में यदि आप भी कम बजट में किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है तो आज आप बिलकुल सही जगह है।
Gemopai के Astrid Lite की बात करें तो इसे 1,11,195 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 99,195 रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह Ryder Supermax की कीमत अब 79,999 रुपये से घटकर 69,999 रुपये हो गई है। और Ryder मॉडल की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती की गई है। अब इसे 70,850 रुपये की जगह 59,850 रुपये में खरीदा जा सकता है। यदि आप भी इन कीमतों का लाभ लेना चाहते है तो कैशबैक ऑफर के जरिए ले सकते है।
जैसा की आप जानते है इंडिया के टू व्हीलर मार्केट में इन दिनों ओला इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों का दबदबा है, जिससे TVS iQube, Bajaj Chetak और Ather Energy समेत कई बड़ी कंपनियां पर्तिस्पर्धा करने के लिहाज से मैदान में उतर रही है। ऐसा ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Astrid Lite है जो सिंगल चार्ज में 200 किमी तक की रेंज देता है, ये 3 सेकेंड्स में 0 से 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है। इसमें सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स भी मिल जाते है। इसी तरह Ryder में 120Km तक की रेंज और Ryder SuperMax में 60 kmph की स्पीड और 100 km तक रेंज मिलती है।