गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है।उत्तर भारत के कई राज्यों में जल्द ही गर्मियों की शुरुआत हो गई है।ज्यादा गर्मी के मौसम के दौरान भी कार का ध्यान रखना बेहद जरुरी हो जाता है।गर्मियों के शुरू होने से पहले कार की कैसे देखभाल करने से सफर के बिच समस्या आने का खतरा कफ कम हो जाता है। तो चलिए जानते है इनके बारे में
गर्मियों से पहले ऐसे करे तैयारी
देशभर के कई राज्यों में अप्रेल से गर्मियों की शुरुआत हो जाती है और मई,जून जैसे महीनो में तेज गर्मी पड़ती है।गर्मी के मौसम में कार में सफर करना वही मुश्किल हो जाता है।वही कुछ बातो का ध्यान रखा जाये तो फिर ऐसे मौसम में ही कार से बिना परेशानी सफर कर सकते है।
इन बातो का रखे ख्याल
समय पर सर्विस
अगर आप चाहते है की आपकी कार गर्मियों के मौसम में भी बिना समस्या चले तो कार की हमेशा समय पर सर्विस करवाना काफी जरुरी होता है।अगर सर्विस को समय पर करवाने में लापरवाही करते है तो कार में लम्बे समय से समस्या आने का खतरा बढ़ जाता है।अगर समय पर सर्विस करवाई जाती है तो आने वाली समस्याओ की जानकारी पहले ही मिल जाती है।
टायर का रखे ध्यान
जब भी कार को चलाया जाता है तो सड़क और कार के बिच का सम्पर्क सिर्फ टायर के जरिये होता है।ऐसे में टायर की देखभाल करना भी काफी जरुरी होता है।अगर टायर की देखभाल करने में किसी तरह की लापरवाही बरती जाती है तो फिर गर्मियों में ज्यादा तापमान में आपको समस्या हो सकती है।वही गर्मियों के मौसम में टायर में हवा को जरूर चेक करना चाहिए।