देश विदेश के बाजार में बकरियों की लगातार मांग बढ़ रही है और बकरे-बकरी मीट और दूध के लिए भी पालन किया जा रहा है बाजार में इसकी मांग हमेशा ही बनी रहती है ऐसे में यदि आप बकरे बकरियों की अच्छी नस्ल का पालन करते है तो आप हर महीने मोटी कमाई कर सकते है ऐसे में आज हम आपको बकरियों की एक ऐसी नस्ल के बारे में बता रहे है जो हर दिन करीब चार से पांच लीटर दूध देने में सक्षम है तो आइए जान लेते है बकरियों की इस नस्ल के बारे में।
बता दें कि जिन नस्ल की बकरी की हम बात कर रहे हैं, वह जमनापारी नस्ल की बकरी है। इस नस्ल के बकरे-बकरियों का वजन रोजाना करीब 120 से 125 ग्राम तक बढ़ता रहता है। ऐसे में आइए जमनापारी नस्ल की बकरी के बारे में विस्तार से जानते हैं-
जमनापारी नस्ल की बकरी की खासियत
जमनापारी नस्ल की बकरी का दूध जल्दी खराब भी नहीं होता है। इस नस्ल की बकरी हर दिन लगभग 4 से 5 लीटर तक दूध देती है। वहीं, इस नस्ल का दुग्ध काल करीब 175 से 200 दिन और यह बकरी एक दुग्ध काल में 500 लीटर तक दूध देती है। इसके अलावा विदेशों के बकरी पालन बकरियों की नस्ल सुधारने के लिए भारत से ही जमनापारी नस्ल को मंगवाते हैं। इस नस्ल के 50 प्रतिशत तक बकरियां करीब दो बच्चे देने में सक्षम है। बाजार में जमनापारी नस्ल दूध, मीट, बच्चा देने और अपने बॉडी साइज की वजह से फेमस है। इस जमनापारी नस्ल की बकरियों की कीमत लगभग 15 से 20 हजार रुपये तक होती है।
जमनापारी नस्ल के बकरे की खासियत
आपको बता दे, जमनापारी नस्ल के बकरे का रंग सफेद होता है वही यह नस्ल बाजार में स्वादिष्ट मीट के लिए जाने जाती है भारत में जमापारी नस्ल के बकरे अधिकतर यूपी में मिलते है इसके साथ ही उत्तरप्रदेश के इटावा में मिल जाते है। वहीं, इस नस्ल के कुछ बकरे बिहार, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल जाते हैं। जमनापारी नस्ल के बकरी की कीमत करीब 15 से 30 हजार रुपये के बीच तक होती है।