Gold Updates : बीते कुछ सालों में गोल्ड की कीमतों में खूब इजाफा हुआ है। आज के समय में गोल्ड इन्वेस्टमेंट का बेस्ट जरिया बन गया है, लेकिन अब आप गोल्ड को किराए पर देकर भी मुनाफा कमा सकते हैं। अब सोना सिर्फ इन्वेस्टमेंट का जरिया नहीं होगा, बल्कि अब आप सोने से डबल मुनाफा कमा सकेंगे। अगर आप भी यह मुनाफा चाहते हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि आप कैसे सोने से मुनाफा कमा सकते हैं।
बीते कुछ समय में सोने की कीमतों में खूब तेजी देखी गई है और सोने की रिकॉर्ड तोड़ कीमतों ने इन्वेस्टर्स को अपनी ओर अट्रेक्ट किया है, लेकिन अब सोने ने कमाई के नए रास्ते खोल दिए हैं। अब इन्वेस्टर्स सोने में निवेश करने के साथ ही गोल्ड को किराए पर देकर भी सालाना कमाई कर सकते हैं। यानी सोने के जरिए इन्वेस्टर्स डबल मुनाफा कमा सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में।
कैसे काम करता है गोल्ड लिजिंग
आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये गोल्ड लीजिंग क्या है तो बता दें कि गोल्ड लीजिंग (gold leasing kya hai) एक ऐसा प्रोसेस है, जिसमें सोने का मालिक अपनी सोने की ज्वैलरी, रिफाइनर्स या वित्तीय संस्थानों को एक सीमित समय के लिए उधार देता है और इसके बदले में इन्वेस्टर्स को ब्याज, गोल्ड या कैश के तौर पर रिटर्न दिया जाता है।
हालांकि ऐसे में सोने का मालिकाना हक निवेशक (Gold Investores) के पास ही रहता है। वैसे तो आमतौर पर सोने के वास्तविक मालिक को 1–2 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न मिलता है, लेकिन डिमांड बढ़ने पर यह 5–6 प्रतिशत या उससे ज्यादा तक हो सकता है।
कितनी बढ़ेगी इन्वेस्टर्स की इनकम
सोने की बढ़ती कीमतों के बीच अब इन्वेस्टर्स गोल्ड लीजिंग (Investors Gold Leasing) के माध्यम से बढ़िया इनकम कमा रहे हैं। धनी निवेशक इसके माध्यम से सालाना 1 से 7 प्रतिशत तक की एक्स्ट्रा आय कमा रहे हैं। अब इन्वेस्टर्स खाली पड़े गोल्ड बार, ज्वेलरी या डिजिटल गोल्ड को लीज पर देकर कमाई कर रहे हैं। खासकर इस महंगाई में सोने की बढ़ती मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गोल्ड की कमी के चलते ये ट्रेंड काफी पॉपुलर हो गया है और निवेशक इससे एक्सट्रा इनकम कमा रहे हैं।
कैसे कमा सकते हैं एक्स्ट्रा इनकम
बता दें कि गोल्ड लीजिंग का एक बड़ा हिस्सा अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स (international platforms) पर चलता है। जैसे की London OTC, LBMA और COMEX प्लेटफॉर्म आदि। इन अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स पर बड़े स्तर पर गोल्ड लेंडिंग (gold lending kya hai) और ट्रेडिंग की जाती है और अब देशभर में ये ट्रेंड काफी पॉपुलर होता है।
अब ट्रेंड बढ़ने के साथ ही कई जौहरी और रिफाइनरी गोल्ड लीजिंग का यूज कर रहे हैं। अगर आप भी यह आय कमाना चाहते हैं तो इसके लिए RSBL और Gullak जैसे डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म में निवेशक अपना सोना लीज पर देकर एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते हैं और बैंकों की (Gold Monetisation Scheme ) के माध्यम से भी आय कमा सकते हैं।
