Gold and Dimond :घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजार में साल 2025 में सोने व चांदी की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिला है। ऐसे में सोने की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के साथ ही डायमंड की कीमतों पर भी असर पड़ा है। ऐसे में देश में इन दिनों लैब ग्रोन डायमंड की मांग भी काफी ज्यादा बढ़ गई है।
देश में त्योहारी सीजन के बाद वर्तमान में शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में इन दिनों में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच ग्राहकों के बीच सोने के अलावा डायमंड को भी काफी पसंद किया जा रहा है। वर्तमान शादी के सीजन में लोग डायमंड ज्वैलरी को काफी खरीद रहे हैं।
ग्राहकों की पसंद बन रहा डायमंड
इस साल में सोने की कीमतें (Gold Update) आसमान छू रही हैं। साल 2025 में सोने की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि बढ़ती कीमतों की वजह से सोना खरीदने वालों में कमी देखने को मिली है। वहीं, अब देशभर में शादियों का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में सोने की मांग में कुछ बढ़त जरूर हुई है। हालांकि अभी इतनी ज्यादा मांग नहीं हुई है। इस समय शादियों का भी सीजन शुरू हो गया है। इस सीजन में भी सोने की मांग में कमी देखी जा रही है।
साल 2025 में 13 नवंबर तक सोने की कीमतों में 62% से भी ज्यादा की बढ़त हो चुकी है। एक मैगजीन में छपी रिपोर्ट के अनुसार जिस हिसाब से सोने की रेट बढ़े हैं, ऐसे में घरेलू बाजार में सोने की मांग पर इन कीमतों का असर देखने को मिला है। घरेलू ग्राहक सोने की जगह कुछ और अच्छा और सस्ता विकल्प तलाश रहे हैं। ऐसे में लोगों को लैब-ग्रोन डायमंड (LGDs) यह बेहतरीन विकल्प लग रहा है।
लैब-ग्रोन डायमंड की डिमांड बढ़ी
एक विशेषज्ञ के अनुसार देश में इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है। ऐसे में लोगों के बीच लैब-ग्रोन डायमंड की डिमांड बढ़ती दिख रही है। हालांकि, इस समय कितनी डिमांड बढ़ी है इसका सही आंकड़ा तो सीजन खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा। वहीं, इन दिनों दुल्हा-दुल्हन और मेहमानों को गिफ्ट देने के लिए इस डायमंड की मांग बेहद बढ़ रही है।
लैब-ग्रोन डायमंड की बढ़ती मांग के पीछे एक वजह सोने की बढ़ती कीमते भी हैं। बाजार में पिछले साल के मुकाबले इस साल सोने की कीमतों में अब तक 30-35 प्रतिशत की बढ़त हुई है। ऐसे में कई लोगों के लिए सोने के ज्यादा जेवरात खरीदना मुश्किल हो रहा है।
जानें कहां-कहां बढ़ी डिमांड
इन दिनों लैब-ग्रोन डायमंड बनाने वाली सभी कंपनियों को काफी इजाफा हो रहा है। बाजार में जिन कंपनियों के पास लैब-ग्रोन डायमंड्स की मांग बढ़ी है उन कंपनियों में Limelight, Akiorah और Lucira शामिल है। पिछले साल के मुकाबले इस साल इन कंपनियों की सेल में काफी बढ़ोतरी हुई है। Limelight Lab Grown Diamonds की फाउंडर और एमडी पूजा सेठ माधवन के अनुसार इस साल कंपनी ने बीते वर्ष के मुकाबले 2.5 गुना ज्यादा बढ़त हुई है।
उनका कहना है कि वर्तमान में लैब ग्रोन डायमंड में बड़े सोलिटेयर और खास ब्राइडल पीस लोगों को पसंद आ रहे हैं। इसके पीछे की एक वजह इनकी कम और अच्छी क्वालिटी है। अगर हम लैब ग्रीन डायमंड की मांग करें तो इन दिनों इसकी सबसे ज्यादा मांग ब्राइडल कलेक्शन और गिफ्टिंग के तौर पर देखने को मिल रही है।
लैब-ग्रोन डायमंड फर्म Lucira के आईट्मस भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। एंगेजमेंट रिंग्स, टेनिस ब्रेसलेट्स, ब्राइडल व गिफ्टिंग सेगमेंट में इसकी काफी ज्यादा मांग है।
युवाओं में बढ़ रहा क्रेज
लैब ग्रोन डायमंड का ज्यादा क्रेज GenZ और युवाओं के बीच देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि आज के समय में गहने एक प्रकार की फैशन एक्सेसरी बन गए हैं। ऐसे में लोग वर्सेटलिटी और कम कीमतों के चलते इसका उपयोग ज्यादा कर रहे हैं। वहीं, यह सोने व चांदी से कम कीमतों पर भी मिल रहा है।
